COVID-19: चंडीगढ़ में कोविड-19 प्रतिबंधों में ढील, स्कूल, कॉलेज सहित अन्य शिक्षण संस्थानों को खोलने की मिली अनुमति

By रुस्तम राणा | Published: January 31, 2022 08:21 PM2022-01-31T20:21:39+5:302022-01-31T22:16:27+5:30

चंडीगढ़ में 1 फरवरी से 10वीं से 12वीं कक्षा के लिए सभी स्कूल ऑफलाइन मोड में काम करना शुरू कर देंगे। हालांकि, छात्रों के पास अभी भी इन कक्षाओं के लिए ऑनलाइन मोड जारी रखने का विकल्प भी रहेगा।

COVID-19 Universities,Colleges and other institutes of higher education shall be allowed to reopen | COVID-19: चंडीगढ़ में कोविड-19 प्रतिबंधों में ढील, स्कूल, कॉलेज सहित अन्य शिक्षण संस्थानों को खोलने की मिली अनुमति

COVID-19: चंडीगढ़ में कोविड-19 प्रतिबंधों में ढील, स्कूल, कॉलेज सहित अन्य शिक्षण संस्थानों को खोलने की मिली अनुमति

Highlights1 फरवरी से 10 से 12वी कक्षा के स्कूल ऑफलाइन मोड पर काम करना शुरु कर देंगेहालांकि छात्रों के पास जारी रहेगा ऑनलाइन पढ़ाई का विकल्प

चंडीगढ़: उच्च शिक्षा निदेशालय चंडीगढ़ प्रशासन ने अपने एक आदेश में कहा कि विश्वविद्यालयों / कॉलेजों और उच्च शिक्षा के अन्य संस्थानों को कुछ प्रतिबंधों और सभी कोविड-19 प्रोटोकॉल के पालन के साथ फिर से खोलने की अनुमति दी जाएगी। 

शिक्षा विभाग चंडीगढ़ प्रशासन ने एक आदेश पत्र में कहा कि 1 फरवरी से 10वीं से 12वीं कक्षा के लिए सभी स्कूल ऑफलाइन मोड में काम करना शुरू कर देंगे। हालांकि, छात्रों के पास अभी भी इन कक्षाओं के लिए ऑनलाइन मोड जारी रखने का विकल्प भी होगा।

15-18 साल के सभी छात्र-छात्राओं के लिए कम से कम कोरोना वैक्सीन की एक डोज लेना जरूरी होगा। जो बच्चे बिना वैक्सीनेशन के स्कूल में एंट्री लेना चाहेंगे, उन्हें एंट्री नहीं दी जाएगी। आदेश में कहा गया है कि सभी टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए और 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए फुल वैक्सीनेशन अनिवार्य होगा।

सभी पब्लिक लाइब्रेरी और ब्रांचों को कोविड-19 प्रोटोकॉल के पालन के साथ ही 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलने की अनुमति दी गई है। सभी कोचिंग संस्थानों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलने की अनुमति है। बता दें कि झारखंड, राजस्थान, तमिलनाडु और पुणे में भी कल से स्कूल खुल रहे हैं।

Web Title: COVID-19 Universities,Colleges and other institutes of higher education shall be allowed to reopen

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे