महाराष्‍ट्र में कोरोना संक्रमण की स्‍थ‍िति से चिंतित है केंद्र सरकार, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा मुख्यमंत्री से करूंगा मीटिंग

By सुमित राय | Published: May 6, 2020 02:12 PM2020-05-06T14:12:43+5:302020-05-06T14:12:43+5:30

महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस के 15525 मामले सामने आ चुके हैं और राज्य में 617 लोग इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं।

Covid-19 situation in Maharashtra matter of concern, will hold meeting with CM, says Health minister Dr Harsh Vardhan | महाराष्‍ट्र में कोरोना संक्रमण की स्‍थ‍िति से चिंतित है केंद्र सरकार, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा मुख्यमंत्री से करूंगा मीटिंग

डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि महाराष्ट्र में स्थिति निश्चित रूप से इस समय चिंता का विषय है। (फोटो सोर्स- एएनआई)

Highlightsमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और इसको लेकर केंद्र सरकार चिंतित है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि नियंत्रण पर चर्चा के लिए वह महाराष्‍ट्र के मुख्यमंत्री के साथ बैठक करेंगे।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और इसको लेकर केंद्र सरकार चिंतित है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बुधवार को कहा है कि महाराष्‍ट्र में स्थिति निश्‍चितरूप से चिंता जनक है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कोरोना के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए आगे की कार्रवाई पर चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्री के साथ बैठक करेंगे।

डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, "महाराष्ट्र में स्थिति निश्चित रूप से इस समय चिंता का विषय है, क्योंकि यहां 36 में से 34 जिले कोरोना वायरस से प्रभावित हैं। मैं राज्य में वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए आगे की कार्रवाई पर चर्चा करने के लिए सीएम के साथ बैठक करूंगा।"

उन्होंने कहा, "मुंबई, पुणे, थाने, नासिक, औरंगाबाद, नागपुर और सोलापुर ज्यादा चिंता का विषय हैं। महाराष्ट्र में अभी 1026 कंटेनमेंट जोन हैं।"

महाराष्ट्र में 15 हजार से ज्यादा लोग हो चुके हैं संक्रमित

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र में 15525 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिसमें से 617 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि 2819 लोग इस महामारी से ठीक भी हुए हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा प्रभावित मुंबई है, जहां करीब 10 हजार लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं।

देशभर में कोरोना की चपेट में आ चुके हैं करीब 50 हजार लोग

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देशभर में 49391 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से 1694 लोगों की मौत हो चुकी है और 14182 लोग ठीक हुए हैं। कोरोना से संक्रमित एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है और अभी भारत में 33514 कोरोना के एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: Covid-19 situation in Maharashtra matter of concern, will hold meeting with CM, says Health minister Dr Harsh Vardhan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे