कोविड-19 महामारी अभी खत्म नहीं हुई है, लोगों से उपयुक्त व्यवहार का पालन करने का आग्रह: केजरीवाल

By भाषा | Published: November 3, 2021 06:37 PM2021-11-03T18:37:38+5:302021-11-03T18:37:38+5:30

COVID-19 pandemic is not over yet, urges people to follow appropriate behaviour: Kejriwal | कोविड-19 महामारी अभी खत्म नहीं हुई है, लोगों से उपयुक्त व्यवहार का पालन करने का आग्रह: केजरीवाल

कोविड-19 महामारी अभी खत्म नहीं हुई है, लोगों से उपयुक्त व्यवहार का पालन करने का आग्रह: केजरीवाल

नयी दिल्ली, तीन नवंबर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दीपावली की पूर्व संध्या पर बुधवार को लोगों से त्योहार के दौरान कोविड-उपयुक्त व्यवहार बनाए रखने का आग्रह किया और मास्क पहनने की अपील की।

केजरीवाल ने कहा कि कोविड-19 महामारी अभी खत्म नहीं हुई है और डेंगू भी बढ़ रहा है। उन्होंने अत्यधिक सावधानी और बचाव व्यवहार करने की आवश्यकता पर बल दिया।

केजरीवाल ने कहा, ‘‘दिवाली वह समय होता है जब पूरे देश में खुशी और उत्साह हाता है। कोविड-19 के मामले कम हैं और लोग बाजारों में उमड़ रहे हैं। हालांकि, कई लोग मानदंडों का पालन नहीं कर रहे हैं और मास्क नहीं पहन रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने बाजारों की तस्वीरें देखी हैं जहां मानदंडों का उल्लंघन किया जा रहा है। मैं दिल्ली के लोगों के सामने हाथ जोड़कर एक गंभीर अनुरोध करता हूं - कृपया मास्क पहनें, कृपया कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करें। पिछले साल यही समय था जब कोविड-19 के मामलों में तेजी आयी थी और त्योहारों पर इसका बुरा असर पड़ा था।’’

केजरीवाल ने कहा कि उनकी अपील किसी ‘निजी लाभ’ के लिए नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘कृपया गैर-जिम्मेदार नहीं बनें। मैं इसे किसी व्यक्तिगत लाभ के लिए नहीं कह रहा हूं। वह आप हैं जो बीमार पड़ेंगे, वह आप हैं जिनके परिवार खतरे में होंगे। कोविड-19 एक बहुत ही घातक बीमारी है और हमें इसका इलाज उसी तरह से करने की आवश्यकता है। कृपया आवश्यक होने पर ही अपने घरों से बाहर निकलें और कृपया ऐसा करते समय मास्क पहनें।’’

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘डेंगू इस समय बढ़ रहा है। व्यक्तिगत स्तर पर डेंगू से निपटना कोई बड़ा कार्य नहीं है। डेंगू साफ स्थिर पानी में बढ़ता है। इसलिए, यदि हम अपने घरों में और उसके आसपास रुके हुए पानी का पता लगाने के लिए सप्ताह में 10 मिनट निकालने के सरल अभ्यास का पालन करें और उसे फेंक दें या उसमें तेल डालें, तो हम डेंगू के खिलाफ इस लड़ाई को जीत सकते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘डेंगू तेजी से फैल रहा है और मैं नहीं चाहता कि कोई इससे प्रभावित हो।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: COVID-19 pandemic is not over yet, urges people to follow appropriate behaviour: Kejriwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे