दिल्ली में कोविड 19 के दैनिक मामलों ने बढ़ाई चिंता, 2023 में पहली बार दर्ज हुए एक दिन में 1000 से अधिक मामले, 1 की मौत

By अनिल शर्मा | Published: April 13, 2023 08:40 AM2023-04-13T08:40:17+5:302023-04-13T08:44:03+5:30

 स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, सात महीने से अधिक समय बाद एक दिन में संक्रमण के मामलों की संख्या 1,000 के पार दर्ज की गई है।

covid 19 infection in Delhi record coronavirus 1,149 new cases one patient died | दिल्ली में कोविड 19 के दैनिक मामलों ने बढ़ाई चिंता, 2023 में पहली बार दर्ज हुए एक दिन में 1000 से अधिक मामले, 1 की मौत

दिल्ली में कोविड 19 के दैनिक मामलों ने बढ़ाई चिंता, 2023 में पहली बार दर्ज हुए एक दिन में 1000 से अधिक मामले, 1 की मौत

Highlightsदिल्ली में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 20,17,250 मामले सामने आ चुके हैंजबकि कोविड-19 के 26,546 मरीजों की मौत हो चुकी है।रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 4,827 नमूनों की जांच की गई।

नयी दिल्लीः दिल्ली में बुधवार को 2023 में पहली बार कोविड-19 के 1,000 से अधिक दैनिक मामले मिले। बुधवार कोरोना वायरस संक्रमण के 1,149 नये मामले सामने आए जबकि संक्रमण दर 23.8 फीसदी रही। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, सात महीने से अधिक समय बाद एक दिन में संक्रमण के मामलों की संख्या 1,000 के पार दर्ज की गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, एक मरीज की मौत हो गई। आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पिछले साल 17 अगस्त को कोविड-19 के 1,417 मामले सामने आए थे।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया कि मरीज की मौत का प्राथमिक कारण कोविड-19 नहीं था। दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 20,17,250 मामले सामने आ चुके हैं जबकि कोविड-19 के 26,546 मरीजों की मौत हो चुकी है। बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 4,827 नमूनों की जांच की गई।

शहर में मंगलवार को संक्रमण के 980 मामले जबकि सोमवार को 484 मामले सामने आए थे। वहीं, महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,115 नये मामले सामने आये जबकि नौ मरीजों की मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 81,52,291 हो गए।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन में कहा गया है कि नवीनतम मामलों में से 320 मामले मुंबई में जबकि पुणे में 93 मामले सामने आये हैं। कोरोना वायरस संक्रमण से 560 मरीजों के ठीक होने के बाद बुधवार को राज्य में ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 79,98,400 हो गई। राज्य में अब 5,421 उपचाराधीन मामले हैं। 

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: covid 19 infection in Delhi record coronavirus 1,149 new cases one patient died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे