उत्तर प्रदेश के 65 जिलों में फैल चुका है कोरोना वायरस, अब तक 2859 लोग हो चुके हैं संक्रमित

By सुमित राय | Published: May 5, 2020 04:19 PM2020-05-05T16:19:45+5:302020-05-05T16:19:45+5:30

उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से अब तक 2859 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 944 लोग ठीक हो चुके हैं।

Covid-19 in tally rise to 2859 in Uttar Pradesh | उत्तर प्रदेश के 65 जिलों में फैल चुका है कोरोना वायरस, अब तक 2859 लोग हो चुके हैं संक्रमित

मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोरोना यूपी के 65 जिलों में पहुंच चुका है। (फोटो सोर्स- एएनआई)

Highlightsउत्तर प्रदेश के 65 जिलों में कोरोना वायरस का संक्रमण फैल चुका है।राज्य में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या 1862 है।

कोरोना वायरस का संक्रमण उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ता जा रहा है और अब तक राज्य में कोविड-19 से 2859 लोग संक्रमित हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश के 65 जिलों में कोरोना वायरस का संक्रमण फैल चुका है, हालांकि 5 जिले ऐसे भी हैं जहा अब कोरोना को एक भी एक्टिव केस नहीं है।

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को बताया, "अब तक 65 जिलों में संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जिनमे से 5 जिलों में अब कोई एक्टिव मामला नहीं है। सक्रिय मरीजों की संख्या 1862 है, डिचार्ज किए गए मरीजों की संख्या 944 है, अब तक कुल मामलों की संख्या 2859 है।"

अमित मोहन प्रसाद ने बताया, "कल 3355 सैंपल भेजे गए , कल कुल 3521 सैंपल टेस्ट किए गए,कल प्रदेश में 300 पूल लगाए गए, जिसमें से 34 पूल पॉजिटिव आए बाकि 266 पूल नेगेटिव आए। प्राइवेट व सरकारी लैब को मिलाकर अभी तक प्रदेश में कुल 101630 टेस्ट किए गए हैं।"

46 हजार से ज्यादा लोग हो चुके हैं कोरोना से संक्रमित

देशभर में कोरोना वायरस से अब तक 46433 लोग संक्रमित हो चुक हैं, जिनमें से 1568 लोगों की जान जा चुकी है। कोरोना वायरस महामारी से अब तक पूरे देश में 12726 ठीक भी हुए है, जबकि एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है और अब देश में 32138 कोरोना के एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: Covid-19 in tally rise to 2859 in Uttar Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे