COVID-19: हरियाणा में 18 से 59 आयु वर्ग के लोगों को मुफ्त में दी जाएगी बूस्टर डोज, राज्य सरकार उठाएगी पूरा खर्च

By रुस्तम राणा | Published: April 25, 2022 05:00 PM2022-04-25T17:00:35+5:302022-04-25T17:08:30+5:30

हरियाणा के 18-59 आयु वर्ग के लोगों को मुफ्त में बूस्टर खुराक दी जाएगी। राज्य सरकार इसके लिए 300 करोड़ रुपये का खर्च वहन करेगी।

COVID-19 Haryana's 18-59 age group to be given booster dose for free | COVID-19: हरियाणा में 18 से 59 आयु वर्ग के लोगों को मुफ्त में दी जाएगी बूस्टर डोज, राज्य सरकार उठाएगी पूरा खर्च

COVID-19: हरियाणा में 18 से 59 आयु वर्ग के लोगों को मुफ्त में दी जाएगी बूस्टर डोज, राज्य सरकार उठाएगी पूरा खर्च

Highlightsराज्य सरकार इसके लिए 300 करोड़ रुपये का खर्च वहन करेगीहरियाणा में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 417 नए केस सामने आए

चंडीगढ़: देश और दुनिया में अभी कोरोना से जंग जारी है। देश में फिर से विभिन्न राज्यों में कोविड संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। कोरोना की दोनों डोज के बाद अब बारी बूस्टर डोज की है। संक्रमण से बचाव के लिए बीते 10 अप्रैल से 18 से 59 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों को बूस्टर डोज लगाई जा रही है। हालांकि बूस्टर डोज के लिए प्राइवेज केंद्रों में पैसे चुकाने पड़ रहे हैं। 

राज्य सरकार का फैसला, मुफ्त में लगाई जाएगी बूस्टर डोज

ऐसे में हरियाणा सरकार ने सोमवार को अपने यहां एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार राज्य में 18 से 59 आयु वर्ग के लोगों को मुफ्त में बूस्टर डोज लगाएगी। बूस्टर डोज की कीमत की अदायगी खट्टर सरकार करेगी। राज्य के डीपीआर की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है, जिसके मुताबिक कहा गया है कि हरियाणा के 18-59 आयु वर्ग के लोगों को मुफ्त में बूस्टर खुराक दी जाएगी। राज्य सरकार इसके लिए 300 करोड़ रुपये का खर्च वहन करेगी।

कोविडशील्ड और कोवैक्सीन ने घटाई थी कीमत

कोरोना के खिलाफ लगाई जाने वाली बूस्टर डोज कीमत में कटौती की गई थी। सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने कोविडशील्ड की बूस्टर डोज की कीमत जहां पहले 600 रुपये रखी थी, तो उसके घटाकर 225 रुपये किया गया था। इसी प्रकार कोवैक्सीन की कीमत 1200 से घटाकर 225 रुपये की गई थी। 

हरियाणा में भी रफ्तार पकड़ रहा है कोरोना

हरियाणा में भी कोरोना के मामले रफ्तार पकड़ रहे हैं। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 417 नए केस सामने आए हैं। रविवार को आई रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा में इस समय 1757 कुल एक्टिव केस हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 4.24 फीसदी है। रिपोर्ट के अनुसार राज्य में रविवार को 9,288 लोगों का कोविड सेंपल लिया गया था, जिसमें 417 मामले देखे गए। 

Web Title: COVID-19 Haryana's 18-59 age group to be given booster dose for free

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे