लाइव न्यूज़ :

कोविड-19 महामारीः छोटी होगी गणतंत्र दिवस की परेड, 3.3 किमी और सिर्फ 25000 दर्शक, जानिए गाइडलाइन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 30, 2020 12:09 IST

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन साल 2021 में भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे. ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने मंगलवार को इस बारे में भारत का निमंत्रण स्वीकार किए जाने की जानकारी दी.

Open in App
ठळक मुद्देपरेड विजय चौक से शुरू होकर नेशनल स्टेडियम तक ही जाएगी. विजय चौक से नेशनल स्टेडियम तक 3.3 किलोमीटर ही लंबी होगी. परेड में हर दस्ते में कम लोग होंगे.प्रतिवर्ष विजय चौक से लेकर लाल किले तक जाने वाली इस परेड की लंबाई 8.2 किलोमीटर होती थी.

नई दिल्लीः कोविड-19 महामारी संक्रमण के मद्देनजर केंद्र सरकार ऐहतियात के तमाम कदम उठा रही है. संसद के शीत सत्र को रद्द किए जाने के बाद अब गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली परेड में भी कई बड़े बदलाव किए गए हैं.

राजपथ पर शुरू होकर लाल किले तक जाने वाली गणतंत्र दिवस परेड की लंबाई को इस बार कोविड-19 की वजह से कम कर दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक, इस बार यह परेड विजय चौक से शुरू होकर नेशनल स्टेडियम तक ही जाएगी.

प्रतिवर्ष विजय चौक से लेकर लाल किले तक जाने वाली इस परेड की लंबाई 8.2 किलोमीटर होती थी, लेकिन दुनिया को भारत की ताकत और संस्कृति की झलक दिखाने वाली यह परेड इस बार विजय चौक से नेशनल स्टेडियम तक 3.3 किलोमीटर ही लंबी होगी. परेड में हर दस्ते में कम लोग होंगे.

दस्ते की चौड़ाई कम होगी, ताकि इसमें शामिल लोग सुरक्षित दूरी अपनाकर चल सकें. अब तक हर दस्ते में 144 लोग होते थे, लेकिन इस बार इसमें 96 लोग ही होंगे. इस अनूठी परेड को देखने का मौका भी कम लोगों को ही मिलेगा.

इस बार महज 25 हजार लोग ही मौजूद रहेंगे

हर वर्ष गणतंत्र दिवस परेड को देखने के लिए लगभग 1 लाख 15 हजार लोग मौजूद रहते थे, लेकिन इस बार महज 25 हजार लोग ही मौजूद रहेंगे. हर वर्ष 32 हजार टिकट बेचे जाते थे, जबकि इस बार टिकट लेकर 7500 लोग ही इसमें शामिल हो पाएंगे.

छोटे बच्चों को नो-एंट्री गणतंत्र दिवस परेड में इस बार छोटे बच्चे हिस्सा नहीं लेंगे. इसमें 15 वर्ष से अधिक उम्र के स्कूली बच्चे शामिल होंगे. परेड देखने के लिए स्कूली बच्चों के वास्ते बनाया जाने वाला अलग क्षेत्र भी इस बार नहीं होगा. इसके अलावा खड़े होकर परेड देखने का इंतजाम भी नहीं होगा, यानी जितनी सीटें होंगी, उतने ही लोगों को इजाजत मिलेगी.

खास बातें - परेड में हिस्सा लेने वाले और वहां मौजूद दर्शक मास्क पहने होंगे. - कोविड बूथ बनाए जाएंगे, जिनमें डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहेगा. - 15 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल होगी. - परेड में हिस्सा लेने वाले सभी लोगों के लिए बनाया गया कोविड-बबल.

गणतंत्र दिवस की परेड में इस बार राम मंदिर की झांकी

वर्ष 2021 के गणतंत्र दिवस की परेड में इस बार राजपथ पर अयोध्या में बनने जा रहा भव्य राम मंदिर की झांकी देखने को मिलेगी. उत्तरप्रदेश की ओर से जो झांकी परेड में शामिल होगी, उसमें राम मंदिर का मॉडल होगा. यूपी की ओर से इस बार अयोध्या की सांस्कृतिक धरोहर को ही थीम बनाया गया है. झांकी में अयोध्या में हर साल होने वाले दीपोत्सव को भी दर्शाया जाएगा. साथ ही साथ शबरी के झूठे बेर, निषादराज को राम का गले लगाना, केवट को आशीर्वाद समेत अन्य दृश्यों को झांकी में दिखाया जाएगा.

यूपी सरकार अपनी झांकी में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति के मृदंगाचार्य रामशंकरदास की मूर्ति भी दिखाएगी. उल्लेखनीय है कि अयोध्या में इस साल अगस्त में ही राम मंदिर की नींव रखी गई है. दिसंबर महीने में काम शुरू होने जा रहा है, ऐसे में जनवरी में अगर गणतंत्र दिवस की परेड में राम मंदिर की झांकी दिखती है तो पूरी दुनिया की नजर यहां रहेगी.

यूपी सरकार लगातार अयोध्या को पर्यटन के मानचित्र पर उतारने में लगी है. अयोध्या में अब हर साल दिवाली भव्य तरीके से मनाई जा रही है. इस साल 6 लाख दीयों के साथ दीपोत्सव किया गया, जबकि अगले साल 7 लाख दीयों का लक्ष्य रखा गया है. सूत्रों की मानें तो इस बार ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भारत के मेहमान हो सकते हैं.

टॅग्स :गणतंत्र दिवसकोविड-19 इंडियाकोरोना वायरस इंडियाबोरिस जॉनसनब्रिटेन
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वजमीन घोटाला केसः शेख हसीना को 5, बहन शेख रेहाना को 7 और भांजी ब्रिटिश सांसद ट्यूलिप सिद्दीक को 2 साल की सजा, बांग्लादेश अदालत फैसला

कारोबारकौन थे गोपीचंद हिंदुजा?, लंदन के अस्पताल में निधन

विश्वकौन हैं शांतनु राव?, ब्रिटिश संसद ने इस सम्मान से किया सम्मानित

कारोबारदीपक को चाहे जितना नीचे रखें, मगर लौ उसकी ऊपर रहती है

विश्वभारत में कैम्पस खोलने जा रहे ब्रिटेन के नौ विश्वविद्यालय?, विदेशी विवि कैम्पसों का स्वागत, पर हमारे शिक्षा संस्थान कहां हैं?

भारत अधिक खबरें

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो

भारतडांस फ्लोर पर लगी आग..., कुछ ही पलों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिरा, गोवा हादसे के चश्मदीद ने बताया

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Club Fire: नाइट क्लब अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हुई, 4 पर्यटकों समेत 14 कर्मचारियों की मौत

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा