चीन में सामने आए कोरोना वायरस के 16 नए मामले, कुल मरीजों की संख्या हुई 82881

By भाषा | Updated: May 5, 2020 12:03 IST2020-05-05T12:02:47+5:302020-05-05T12:03:52+5:30

Covid-19: 16 new cases of corona virus reported in China, total number of such cases 82881 | चीन में सामने आए कोरोना वायरस के 16 नए मामले, कुल मरीजों की संख्या हुई 82881

चीन में कोविड-19 से सोमवार को किसी की जान नहीं गई और मृतक संख्या 4,633 ही रही।

Highlightsचीन में कोरोना वायरस के 16 नए मामले सामने आए हैं चीन में वायरस के मामले बढ़कर 82,881 हो गए हैं।

बीजिंग: चीन में कोरोना वायरस के 16 नए मामले सामने आने के बाद देश में वायरस के मामले बढ़कर 82,881 हो गए हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने बताया कि इन 16 लोगों में से 15 में कोविड-19 के कोई लक्षण नहीं थे लेकिन वे जांच में संक्रमित पाए गए। वहीं एक अन्य व्यक्ति शंघाई में संक्रमित मिला जो विदेश से आया था।

उसने बताया कि इसके साथ ही बिना लक्षण के संक्रमित पाए गए 15 नए मामलों के साथ ऐसे मामलों की संख्या अब 947 हो गई है, जिनमें से 94 बाहर से आए थे। ये सभी चिकित्सीय निगरानी में हैं। ये बिना लक्षण वाले वे मरीज हैं, जिनमें कोरोना वायरस के बुखार, खांसी या गले में दर्द जैसे कोई लक्षण नहीं थे लेकिन फिर भी ये जांच में संक्रमित पाए गए। इनसे दूसरों के संक्रमित होने का खतरा भी है।

उसने बताया कि सोमवार को स्थानीय संक्रमण का कोई नया मामला नहीं आया। कोविड-19 से संक्रमित 395 लोगों का इलाज जारी है। सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ के अनुसार देश में कोविड-19 से सोमवार को किसी की जान नहीं गई और मृतक संख्या 4,633 ही रही। एनएचसी ने बताया कि कोविड-19 के मामले देश में बढ़कर 82,881 हो गए हैं। इनमें से 395 का इलाज अभी जारी है। वहीं 77,853 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। 

Web Title: Covid-19: 16 new cases of corona virus reported in China, total number of such cases 82881

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे