Covid से जान गंवाने वाले 123 पत्रकारों के परिवारों को मिली सहायता, 6.15 करोड़ रुपये की राशि दी गई, केंद्र ने लोकसभा में दी जानकारी

By विशाल कुमार | Updated: February 10, 2022 13:09 IST2022-02-10T13:06:28+5:302022-02-10T13:09:05+5:30

केंद्र सरकार ने कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले पत्रकारों के परिवारों को वित्तीय सहायता देने के लिए विशेष अभियान चलाया था। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कुल 123 प्रस्ताव मिले थे और उन सभी प्रस्तावों को स्वीकार कर लिया गया है।

covid 19 123 journalists families compensate 6.15 crore rupees centre lok sabha | Covid से जान गंवाने वाले 123 पत्रकारों के परिवारों को मिली सहायता, 6.15 करोड़ रुपये की राशि दी गई, केंद्र ने लोकसभा में दी जानकारी

Covid से जान गंवाने वाले 123 पत्रकारों के परिवारों को मिली सहायता, 6.15 करोड़ रुपये की राशि दी गई, केंद्र ने लोकसभा में दी जानकारी

Highlightsइस संबंध में कुल 123 प्रस्ताव मिले थे और उन सभी प्रस्तावों को स्वीकार कर लिया गया है।ऐसे पत्रकारों के परिवारों को 6.15 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी गयी है।

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने बृहस्पतिवार को संसद को बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले 123 पत्रकारों के परिवारों को 6.15 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी गयी है। सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल. मुरूगन ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवालों के जवाब में यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि सरकार ने कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले पत्रकारों के परिवारों को वित्तीय सहायता देने के लिए विशेष अभियान चलाया था। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कुल 123 प्रस्ताव मिले थे और उन सभी प्रस्तावों को स्वीकार कर लिया गया है।

ऐसे पत्रकारों के परिवारों को वित्त वर्ष 2020-21 और 2021-22 के दौरान 6.15 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी गयी है।

बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट में दाखिल कई गई कई याचिकाओं पर फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को कोविड-19 मृतकों के परिजनों का मुआवाज देने का आदेश दिया था। इसके बाद से केंद्र सरकार कोविड-19 मरीजों के परिजनों को मुआवजा दे रही है।

Web Title: covid 19 123 journalists families compensate 6.15 crore rupees centre lok sabha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे