राजीव गांधी हत्याकांड में मुजरिम पेरारीवलान की अपील पर न्यायालय तीन सप्ताह बाद करेगा सुनवाई
By भाषा | Updated: June 22, 2021 14:23 IST2021-06-22T14:23:49+5:302021-06-22T14:23:49+5:30

राजीव गांधी हत्याकांड में मुजरिम पेरारीवलान की अपील पर न्यायालय तीन सप्ताह बाद करेगा सुनवाई
नयी दिल्ली, 22 जून उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को कहा कि वह राजीव गांधी हत्याकांड में उम्र कैद की सजा काट रहे ए जी पेरारीवलान की पेरोल की मांग करने वाली अपील पर तीन सप्ताह के बाद सुनवाई करेगा।
न्यायमूर्ति विनीत सरण और न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी की अवकाश पीठ ने इस तथ्य पर संज्ञान लिया कि पेरारीवालान के वकील ने मामले की सुनवाई स्थगित करने की मांग वाला पत्र वितरित किया है।
पीठ ने अपने आदेश में कहा ‘‘(सुनवाई स्थगित करने के लिए) एक पत्र है। इस मामले को तीन सप्ताह बाद एक समुचित पीठ के समक्ष सूचीबद्ध करें।’’
पिछले साल 23 नवंबर को उच्चतम न्यायालय ने चिकित्सा संबंधी जांच के लिए पेरारीवालान की पेरोल अवधि एक सप्ताह बढ़ाते हुए तमिलनाडु सरकार को आदेश दिया था कि जब वह डॉक्टर के पास जांच के लिए अस्पताल जाए तो पुलिस उसके साथ हो।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।