पीएचडी में अस्थायी पंजीकरण से जुड़ी नताशा नरवाल की याचिका पर अदालत ने जेएनयू से मांगा जवाब
By भाषा | Updated: March 16, 2021 22:18 IST2021-03-16T22:18:37+5:302021-03-16T22:18:37+5:30

पीएचडी में अस्थायी पंजीकरण से जुड़ी नताशा नरवाल की याचिका पर अदालत ने जेएनयू से मांगा जवाब
नयी दिल्ली, 16 मार्च दिल्ली उच्च न्यायालय ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की छात्रा एवं ‘पिंजरा तोड़’ मुहिम की कार्यकर्ता नताशा नरवाल की एक याचिका पर विश्वविद्यालय से जवाब मांगा है।
नताशा, पिछले साल उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा से जुड़े मामले में आरोपी है।
जेएनयू की छात्रा ने पीएचडी कार्यक्रम के तीसरे सत्र में अस्थायी पंजीकरण की अनुमति मांगते हुए यह याचिका दायर की है।
न्यायमूर्ति प्रतीक जालान ने याचिका पर जेएनयू को नोटिस जारी किया है।
नरवाल फिलहाल तिहाड़ जेल में है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।