सुनंदा पुष्कर मौत मामला: शशि थरूर पर केस चलेगा या नहीं इस पर फैसला आज

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: June 5, 2018 08:29 AM2018-06-05T08:29:33+5:302018-06-05T09:12:24+5:30

Sunanda Pushkar Death Case Highlights:दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट फाइल की है, जिसमें थरूर को संदिग्ध माना गया है। ऐसे में चार्जशीट के संज्ञान लेने पर कोर्ट आज अपना फैसला सुना सकता है।

court may decide if charge sheet related sunanda pushakar case is cognizable or not | सुनंदा पुष्कर मौत मामला: शशि थरूर पर केस चलेगा या नहीं इस पर फैसला आज

Sunanda Pushkar | Sunanda Pushkar Death Case Highlights| Shashi Tharoor|

नई दिल्ली, 5 जून: सुनंदा पुष्कर की मौत मामले में कांग्रेस के नेता शशि थरूर फंसते नजर आ रहे हैं। हाल ही में दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट फाइल की है, जिसमें थरूर को संदिग्ध माना गया है। ऐसे में चार्जशीट के संज्ञान लेने पर कोर्ट आज अपना फैसला सुना सकता है। इससे पहले दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने सुनंदा पुष्कर की चार्जशीट पर एक्शन नहीं लिया था।

 इसके बाद ही दिल्ली पुलिस ने केस से जुड़े अहम सबूत और जानकारियां पेश और सुनंदा के पति शशि थरूर पर आत्महत्या के लिए उकसाने तहत केस चलाने के पर्याप्त सबूत हैं। पुलिस ने कोर्ट में केस से जुड़े अहम सबूत और जानकारी के आधार कहा कि ये मामला आत्महत्या के लिए उकसाने और वैवाहिक जीवन में क्रूरता का है। पुलिस ने यह चार्जशीट करीब चार साल के बाद फाइल की है। वहीं, सुनंदा ने मौत से पहले शशि थरूर को 2 मेल लिखे जिसमें लिखा था, 'मैं मरना चाहती हूं। ऐसे में अब आज कोर्ट तय करेगा कि शशि थरूर के खिलाफ मामला चलेगा या नहीं।

शशि थरुर पर लगी धाराएं

दिल्ली पुलिस की यह चार्जशीट आईपीसी की धारी 306 और 498(ए) के तहत दायर की गई है। इस मामले में अगली सुनवाई 24 मई को की जाएगी। चार्जशीट के मुताबिक, थरूर संदेह के दायरे में हैं, लेकिन उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं हैं।

जानें क्या है मामला

सुनंदा पुष्कर  17 जनवरी 2014 को दिल्ली के एक लग्जरी होटल के कमरे में मृत पाई गई थीं। इस घटना से कुछ दिन पहले उनकी पाकिस्तानी जर्नलिस्ट मेहर तरार के साथ टि्वटर पर तीखी बहस भी हुई थी। इस बहस की कथित वजह शशि थरूर और मेहर तरार के बीच नजदीकियां बताई गईं।

थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर मौत अब भी एक बड़ा रहस्य बनी हुई है। सीबीआई की सीएफएसएल की रिपोर्ट के मुताबिक, सुनंदा की मौत सिगरेट में जहर देने से नहीं हुई थी। सीबीआई ने एम्स के डॉक्टरों संग होटल लीलावती के कमरा नम्बर 345 से सिगरेट, पानी की बोतल और दीवार पर लगे कथित खून के धब्बे उठाए थे। जनवरी 2014 में सुनंदा पुष्कर की संदिग्ध परिस्थितियों में होटल के कमरे में मौत हो गई थी।

English summary :
Sunanda Pushkar Death Case: Delhi Police has filed a charge sheet in Patiala House Court, in which Tharoor is considered suspicious. Patiala court can pronounce its verdict on taking the charge of the charge sheet Today.


Web Title: court may decide if charge sheet related sunanda pushakar case is cognizable or not

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे