अदालत ने कश्मीरी अलगाववादी नेता शब्बीर शाह की पत्नी को धन शोधन मामले में जमानत दी

By भाषा | Updated: October 29, 2021 21:15 IST2021-10-29T21:15:54+5:302021-10-29T21:15:54+5:30

Court grants bail to Kashmiri separatist leader Shabir Shah's wife in money laundering case | अदालत ने कश्मीरी अलगाववादी नेता शब्बीर शाह की पत्नी को धन शोधन मामले में जमानत दी

अदालत ने कश्मीरी अलगाववादी नेता शब्बीर शाह की पत्नी को धन शोधन मामले में जमानत दी

नयी दिल्ली,29 अक्टूबर दिल्ली की एक अदालत ने कश्मीरी अलगाववादी नेता शब्बीर शाह की पत्नी बिलकिस शाह को 2005 के धन शोधन के एक मामले में शुक्रवार को जमानत दे दी।

जम्मू कश्मीर में अशांति पैदा करने के लिए आतंकवाद का कथित तौर पर वित्त पोषण करने को लेकर उनके खिलाफ यह मामला दर्ज किया गया था।

विशेष न्यायाधीश धर्मेंद्र राणा ने बिलकिस शाह को 50,000 रुपये की जमानत राशि और इतनी ही रकम के दो मुचलके पर जमानत दे दी तथा कहा कि उन्हें हिरासत में रखने से किसी उद्देश्य की पूर्ति नहीं होती।

अदालत ने उन्हें सुनवाई की हर तारीख पर अदालत में पेश होने और उसकी अनुमति के बगैर देश छोड़ कर नहीं जाने का भी निर्देश दिया।

अदालत ने उन्हें अपना पासपोर्ट भी जमा करने का निर्देश दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Court grants bail to Kashmiri separatist leader Shabir Shah's wife in money laundering case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे