कपड़ा व्यापार में निवेश के नाम पर 83 लाख रुपये का चूना लगाने के आरोप में दंपती गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 10, 2021 18:40 IST2021-11-10T18:40:25+5:302021-11-10T18:40:25+5:30

Couple arrested for defrauding Rs 83 lakh in the name of investment in textile business | कपड़ा व्यापार में निवेश के नाम पर 83 लाख रुपये का चूना लगाने के आरोप में दंपती गिरफ्तार

कपड़ा व्यापार में निवेश के नाम पर 83 लाख रुपये का चूना लगाने के आरोप में दंपती गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 10 नवंबर वस्त्र निर्यात व्यापार में निवेश का वादा करके दो साल पहले 18 लोगों को कथित रूप से 83 लाख रुपये का चूना लगाने के आरोप में पति-पत्नी को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने बुधवार को इस आशय की जानकारी दी।

दर्शनशास्त्र में स्नात्कोत्तर अमित मिश्रा (63) और अर्थशास्त्र में पीएचडी उनकी पत्नी कमलेश मिश्रा (59) को आपराधिक विश्वासघात, धोखाधड़ी और साजिश के आरोप में मंगलवार को ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि 18 लोगों की शिकायत के आधार पर 2019 में दंपती के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया कि दंपति ने उनसे कपड़ा व्यापार में तीन लाख रुपये निवेश करने को मनाया और छह महीने बाद निवेशित राशि का दोगुना वापस करने का वादा किया था।

चूंकि शिकायतकर्ता अमित और कमलेश को व्यक्तिगत रूप से जानते थे, उन्होंने भरोसा करके उनकी योजना में निवेश कर दिया।

समय सीमा पूरा होने पर पीड़ितों ने जब अपना पैसा वापस मांगा तो आरोपी दंपती ने उनसे कहा कि निवेश किया हुआ सारा पैस डूब गया है और वह वापस नहीं मिल सकता है।

बाद में पीड़ितों को पता चला कि दंपती का कपड़ा निर्यात का कोई व्यापार ही नहीं था।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आर. के. सिंह ने बताया कि अमित और कमलेश शिकायतकर्ताओं को पैसा लौटाए बगैर ही फरार हो गए।

बाद में कमलेश को अदालत ने भगोड़ा घोषित कर दिया और दिल्ली उच्च न्यायालय ने उनके पति अमित की अग्रिम जमानत याचिका भी खारिज कर दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Couple arrested for defrauding Rs 83 lakh in the name of investment in textile business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे