नयी दिल्ली, छह जुलाई दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने मंगलवार को उत्तर दिल्ली के व्यस्त कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर देश की पहली फास्टैग आधारित नकद रहित पार्किंग सुविधा शुरू की।
अधिकारियों ने बताया कि यह यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) मोड के जरिए से भुगतान लेने वाली देश की पहली पार्किंग है। कश्मीरी गेट स्टेशन रेड लाइन पर स्थित है और इस स्टेशन से येलो और वायलेट लाइनों की ट्रेनों में सवार हुआ जा सकता है।
अधिकारियों ने बताया कि बहु मॉडल एकीकृत पहल (एमएमआई) के तहत ऑटोरिक्शा, टैक्सियों और ई-रिक्शा के लिए समर्पित मध्यवर्ती सार्वजनिक परिवहन (आईपीटी) लेन है जिसका भी स्टेशन पर उद्धाटन किया गया।
डीएमआरसी ने एक बयान में कहा, “डीएमआरसी और भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में डीएमआरसी के एमडी मंगू सिंह ने मंगलवार को देश में पहली बार कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर फास्टैग-आधारित और यूपीआई-आधारित नकद रहित पार्किंग सुविधा शुरू की ।”
बयान के मुताबिक, मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर छह पर स्थित इस विशिष्ट नकदरहित पार्किंग स्थल में 55 चार पहिया और 174 दोपहिया वाहनों को खड़े किया जा सकता हैं।
बयान में बताया गया है, “चार पहिया वाहन सवार प्रवेश एवं निकास और भुगतान फास्टैग के माध्यम से कर सकते हैं । पार्किंग शुल्क फास्टैग के माध्यम से काटा जाएगा, जिससे प्रवेश और भुगतान में लगने वाला समय कम हो जाएगा। इस स्थल में केवल फास्टैग वाली गाड़ियों को खड़ा करने की अनुमति होगी।”
अधिकारियों ने बताया कि दो पहिया गाड़ियों का प्रवेश डीएमआरसी के स्मार्ट कार्ड को स्वाइप करके किया जा सकता है। स्मार्ट कार्ड स्वाइप का उपयोग सिर्फ प्रवेश और निकास के समय तथा किराए की गणना के लिए किया जाएगा और इससे शुल्क का भुगतान नहीं होगा। उन्होंने बताया कि शुल्का भुगतान यूपीआई के जरिए किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि डीएमआरसी ने एमएमआई के तहत कश्मीरी गेट स्टेशन पर इस पार्किंग स्थल की शुरूआत ‘पायलट परियोजना’ के तौर की है। अधिकारियों के मुताबिक डीएमआरसी की योजना दिल्ली-एनसीआर में अपने पार्किंग स्थलों पर इस तरह की और व्यवस्थाएं स्थापित करने की है।
डीएमआरसी के प्रमुख मंगू सिंह ने कहा, “नकद रहित पार्किंग परियोजना सरकार की 'डिजिटल इंडिया' पहल के हिस्से के रूप में एक बड़ा कदम है। हमने इसे पायलट परियोजना के तौर पर लिया है। प्रतिक्रिया देखने के बाद, हम हमारे और स्टेशनों पर स्थित पार्किंग स्थलों पर इसी तरह की व्यवस्था को शुरू करने की योजना बनाएंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।