देश की पहली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज, हासिल किया एक खास मुकाम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 20, 2019 16:08 IST2019-11-20T16:08:36+5:302019-11-20T16:08:36+5:30

यह इसका सर्वकालिक उच्चस्तर है। शेयर में जोरदार तेजी के बीच कंपनी का बाजार पूंजीकरण बढ़कर 9,90,366.80 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। 

Country's first company Reliance Industries, achieved a special place | देश की पहली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज, हासिल किया एक खास मुकाम

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 10 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है।

Highlightsइस साल अब तक रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 34 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ चुका है। कंपनियों का बाजार पूंजीकरण शेयर बाजारों में उसके शेयर की कीमत पर निर्भर करता है और इसमें रोजाना बदलाव होता रहता है। 

9.5 लाख करोड़ रुपये का बाजार पूंजीकरण पर पहुंचने वाली देश की पहली कंपनी बनी

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने मंगलवार को एक नया कीर्तिमान रचा। शेयर में उछाल से रिलायंस 9.9 लाख करोड़ रुपये बाजार पूंजीकरण का स्तर छूने वाली देश की पहली कंपनी बन गई है।

बीएसई पर रिलायंस का शेयर 3.52 प्रतिशत बढ़कर 1,509.80 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, एक समय उसका शेयर 3.87 प्रतिशत उछलकर 1,514.95 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। इसके बाद बीएसई पर रिलायंस का बाजार पूंजीकरण 32,525.22 करोड़ रुपये बढ़कर 9,90,366.8 करोड़ रुपये हो गया।

पिछले महीने रिलायंस इंडस्ट्रीज नौ लाख करोड़ रुपये का बाजार पूंजीकरण स्तर छूने वाली वह देश की पहली कंपनी बनी थी। इससे पहले अगस्त 2018 में रिलायंस आठ लाख करोड़ रुपये बाजार पूंजीकरण का स्तर छूने वाली देश की पहली कंपनी का रिकॉर्ड अपने नाम करा चुकी है।

इस साल अब तक रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 34 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ चुका है। कंपनियों का बाजार पूंजीकरण शेयर बाजारों में उसके शेयर की कीमत पर निर्भर करता है और इसमें रोजाना बदलाव होता रहता है। 

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 10 लाख करोड़ रुपये के पास

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 10 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है। कंपनी के शेयरों में लगातार तेजी के बीच उसका बाजार मूल्यांकन बढ़ रहा हैं बंबई शेयर बाजार में बुधवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर कारोबार के दौरान 4.10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,571.85 रुपये पर पहुंच गया। यह इसका सर्वकालिक उच्चस्तर है। शेयर में जोरदार तेजी के बीच कंपनी का बाजार पूंजीकरण बढ़कर 9,90,366.80 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। 

Web Title: Country's first company Reliance Industries, achieved a special place

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे