नीट के नतीजों की पूरी सूची मिलने के बाद पुडुचेरी में शुरू होगी काउंसलिंग

By भाषा | Published: November 6, 2021 07:48 PM2021-11-06T19:48:12+5:302021-11-06T19:48:12+5:30

Counseling will start in Puducherry after getting the complete list of NEET results | नीट के नतीजों की पूरी सूची मिलने के बाद पुडुचेरी में शुरू होगी काउंसलिंग

नीट के नतीजों की पूरी सूची मिलने के बाद पुडुचेरी में शुरू होगी काउंसलिंग

पुडुचेरी, छह नवंबर राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (नीट) के नतीजों की सूची प्राप्त होने के तुरंत बाद ही केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में 2021-2022 सत्र के लिए मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों की काउंसलिंग आरंभ हो जाएगी। पुडुचेरी के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा निदेशालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में शनिवार को यह जानकारी दी गई।

विज्ञप्ति में बताया गया कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नीट स्नातक 2021 के परिणाम घोषित कर दिए हैं।

इसमें बताया गया कि स्वास्थ्य मंत्रालय, नई दिल्ली से संबद्ध चिकित्सा शिक्षा विभाग ने पुडुचेरी सरकार को इस केंद्र शासित प्रदेश से चुने गए अभ्यर्थियों की पूरी सूची अभी तक प्रेषित नहीं की है।

निदेशालय की ओर से बताया गया कि परिणाम नौ नवंबर तक नीट की वेबसाइट पर आ जाएंगे और यहां का स्वास्थ्य विभाग उन्हें अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित करेगा। परिणाम उपलब्ध होने के बाद पुडुचेरी सरकार की केंद्रीकृत प्रवेश समिति के जरिए प्रवेश के लिए काउंसलिंग शुरू कर दी जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Counseling will start in Puducherry after getting the complete list of NEET results

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे