बीएसएफ कर्मियों के बच्चों के लिए काउंसलिंग प्लेटफार्म की शुरुआत

By भाषा | Published: February 19, 2021 07:27 PM2021-02-19T19:27:26+5:302021-02-19T19:27:26+5:30

Counseling platform launched for children of BSF personnel | बीएसएफ कर्मियों के बच्चों के लिए काउंसलिंग प्लेटफार्म की शुरुआत

बीएसएफ कर्मियों के बच्चों के लिए काउंसलिंग प्लेटफार्म की शुरुआत

नयी दिल्ली, 19 फरवरी ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के कर्मियों के बच्चों को भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक मदद देने के लिए एक काउंसलिंग प्लेटफार्म की शुरुआत की गई है।

बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि टोल-फ्री नंबर 1800-1-236-236 और एक वेबलिंक के माध्यम से यह काउंसलिंग सेवा उपलब्ध होगी तथा राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) इसका संचालन करेगा।

‘सहारा’ नामक इस काउंसलिंग प्लेटफार्म की शुरुआत यहां एक कार्यक्रम में की गई है जिसका मकसद बच्चों को भावनात्मक समर्थन प्रदान करना और उनकी काउंसलिंग करना है।

इस मौके पर बीएसएफ के महानिदेशक राकेश अस्थाना ने कहा, ‘‘ड्यूटी पर जान गंवाने वाले कर्मियों के परिवारों के साथ निजी बातचीत के दौरान मैंने पाया कि उनको दी जाने वाली आर्थिक सहायता पर्याप्त नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ परिवार में एक व्यक्ति की अचानक से मौत होने से बच्चे बेसहारा महसूस करने लगे हैं और ऐसे में हमने सहारा काउंसलिंग हेल्पलाइन प्रदान करने की योजना बनाई।’’

बीएसफ प्रमुख ने कहा कि एक साल में ड्यूटी के दौरान विभिन्न कारणों से करीब 400 कर्मियों की मौत होती है।

कानूनगो ने कहा कि इन बच्चों को मनोवैज्ञानिक और सामाजिक भलाई सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Counseling platform launched for children of BSF personnel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे