नीट-एमडीएस दाखिले के लिए काउसंलिंग 20 अगस्त से 10 अक्टूबर तक होगी: न्यायालय को बताया गया

By भाषा | Published: August 11, 2021 08:01 PM2021-08-11T20:01:03+5:302021-08-11T20:01:03+5:30

Counseling for NEET-MDS admission will be held from August 20 to October 10: Court told | नीट-एमडीएस दाखिले के लिए काउसंलिंग 20 अगस्त से 10 अक्टूबर तक होगी: न्यायालय को बताया गया

नीट-एमडीएस दाखिले के लिए काउसंलिंग 20 अगस्त से 10 अक्टूबर तक होगी: न्यायालय को बताया गया

नयी दिल्ली, 11 अगस्त केंद्र ने बुधवार को उच्चतम न्यायालय को बताया कि वह नीट-एमडीएस दाखिले के लिए ‘काउंसलिंग’ 20 अगस्त से 10 अक्टूबर 2021 तक करेगी, जिसके लिए पिछले साल परीक्षा आयोजित की गई थी।

केंद्र के बयान को रिकार्ड में शामिल करते हुए न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एम आर शाह ने इस मामले का निस्तारण कर दिया।

सुनवाई प्रारंभ होने पर याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह ने पीठ को इस बारे में जानकारी दी। उन्हांने कहा कि केंद्र ने अपने हलफनामे में कहा है कि वह 20 अगस्त से 10 अक्टूबर 2021 तक काउंसलिंग करेगी।

परीक्षा के आयोजन के सात महीने बाद काउंसलिंग कार्यक्रम जारी किया गया है। परीक्षा के परिणाम की घोषणा 31 दिसंबर 2020 को गई थी।

बैचलर इन डेंटल सर्जरी (बीडीएस) की उपाधि हासिल कर चुके करीब 30,000 अभ्यर्थी देश भर में (एमडीएस की) 6,500 से अधिक सीटों पर दाखिले के लिए पिछले साल 16 दिसंबर को आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट)-एमडीएस (मास्टर इन डेंटल सर्जरी) में शामिल हुए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Counseling for NEET-MDS admission will be held from August 20 to October 10: Court told

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे