लाइव न्यूज़ :

Coronavirus Vaccine Updates: रूस की Sputnik V 95 प्रतिशत असरदार, जनवरी 2021 में शुरू होगी डिलीवरी

By धीरज पाल | Updated: November 24, 2020 19:50 IST

रिपोर्ट्स के मुताबिक ये जानकारी इस वैक्सीन को बना रहे डेवलपर्स ने मंगलवार को दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये वैक्सीन क्लीनिकल ट्रायल के दूसरे अंतरिम विश्लेषण में 95 फीसदी प्रभावी पाई गई है। 

Open in App
ठळक मुद्देस्फूतनिक-5 को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।एक डोज की कीमत इंटरनेशनल यानी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 डॉलर से कम होगी।

नई दिल्लीः कोरोना महामारी को खत्म कर देने वाली वैक्सीन को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल हैं जैसे कि कब तक बनेगी वैक्सीन?

कोरोना की वैक्सीन बन गई तो मार्केट में कब आएगी और उसका दाम कितना है होगा? विश्वभर में वैक्सीन बनाने के लिए युद्धस्तर पर काम चल रहा है। तीन से चार वैक्सीन के करीब-करीब बनने का दावा भी किया जा चुका है जिनमें  Pfizer, Moderna, Oxford और रूस की स्पूतनिक-5 भी शामिल है। इस बीच स्फूतनिक-5 को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।

आपको बता दें कि रूस में बन रही कोरोना की वैक्सीन Sputnik V को लेकर ये बड़ी खबर है कि ये वैक्सीन 95 फीसदी प्रभावी पाई गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये जानकारी इस वैक्सीन को बना रहे डेवलपर्स ने मंगलवार को दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये वैक्सीन क्लीनिकल ट्रायल के दूसरे अंतरिम विश्लेषण में 95 फीसदी प्रभावी पाई गई है। 

आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक स्पुतनिक-5 के एक डोज की कीमत इंटरनेशनल यानी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 डॉलर से कम होगी। भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत 740 रुपये से कम होगी। वहीं ये वैक्सीन रूस के नागरिकों को मुफ्त में दी जाएगी। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति को वैक्सीन के दो डोज की जरूरत होगी। बता दें कि वैक्सीन को गैमेलिया नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबॉयोलॉजी और रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (आरडीआईएफ) मिलकर विकसित किया है।

कब आएगी ये वैक्सीन 

खबर के मुताबिक स्पुतनिक-5 वैक्सीन की पहली अंतरराष्ट्रीय डिलीवरी जनवरी 2021 में होगी। आरडीआईएफ के सीईओ किरील के मुताबिक बेलारूस, ब्राजील, यूएई और भारत में क्लीनिकल ट्रायल चल रहे हैं।  इसके अलावा अन्य वैक्सीन की बात करें तो ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्‍ट्राजेनेका की वैक्‍सीन AZD1222 के तीसरे फेज के ट्रायल के नतीजे आए हैं, जिसमें ये कोरोना संक्रमण से बचाव में 70 फीसदी तक असरदार साबित हुई है।

सोमवार यानी 24 नवंबर को सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) (SII) के सीईओ अदार पूनावाला ने इसे लेकर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की थी। अदार पूनावाला ने का था कि  कोविड-19 के उसके संभावित टीके को औसतन 70 प्रतिशत प्रभावी पाया गया है। कंपनी ने कहा है कि यदि एक आधी खुराक देने के कम से कम एक महीने बाद एक पूरी खुराक दी जाती है, तो यह 90 प्रतिशत प्रभावी है। एक महीने के कम से कम अंतराल पर दो पूरी खुराक दे कर किए गए परीक्षणों में यह टीका 62 प्रतिशत प्रभावी है। दोनों तरीकों को मिलाकर देखें तो टीका औसत 70 प्रतिशत प्रभावी है।

वहीं एनडीटीवी ने पूनावाला के हवाले से बताया कि देश में करीब चार करोड़ डोज तैयार हो चुके हैं और केंद्र सरकार बड़े पैमाने पर ये डोज 250 रुपये या इससे कुछ कम राशि में खरीदेगी। यह दो डोज की वैक्‍सीन है। उन्‍होंने बताया कि वैक्‍सीन 500 और 600 रुपये प्रति डोज की दर पर प्राइवेट मार्केट में बेची जाएगी, इससे डिस्‍ट्रीब्‍यूटर्स को पैसे बनाने में कुछ मदद मिलेगी। 

टॅग्स :कोरोना वायरसरूसअमेरिकाकोविड-19 इंडियाब्रिटेन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin India Visit: ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे...!

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारतटीएमसी सांसद ने PM मोदी द्वारा बंकिम चंद्र को ‘बाबू’ की जगह ‘दा’ कहने पर जताई आपत्ति, प्रधानमंत्री को भाषण के बीच में रोका, VIDEO

भारतपहले LOC पर आग लगाओ, बारूदी सुरंगें नष्ट करो, फिर आतंकियों को धकेलने का रास्ता बनाओ: घुसपैठ के लिए पाक सेना के नए हथकंडे

भारतमुकदमों की अंबार से दबी बिहार की अदालतें, 36 लाख से अधिक लंबित मुकदमों के कारण समय पर नहीं मिल पा रहा है लोगों को न्याय

भारतजन संस्कृतिक मंचः 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती, 15 सदस्यीय आयोजन समिति का गठन 

भारतNCERT की कक्षा 7वीं की अपडेटेड टेक्स्टबुक में गजनी की क्रूरता शामिल