कोरोना वैक्सीन: अब 60 साल से ऊपर के संसद सदस्यों को वैक्सीन लगाने की तैयारी, 336 सांसद इस लिस्ट में हैं शामिल

By हरीश गुप्ता | Updated: March 2, 2021 07:35 IST2021-03-02T07:33:07+5:302021-03-02T07:35:20+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले ली। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडु ने भी कोविड वैक्सीन ली। ऐसे में अब दूसरे 60 साल की उम्र से ज्यादा के सांसदों को भी वैक्सीन जल्द ही दिया जाएगा।

Coronavirus vaccine After PM Narendra Modi now 366 MP abover 60 years will be vaccinated | कोरोना वैक्सीन: अब 60 साल से ऊपर के संसद सदस्यों को वैक्सीन लगाने की तैयारी, 336 सांसद इस लिस्ट में हैं शामिल

60 साल से ऊपर 366 सांसदों को लगेंगे कोरोना के टीके (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsराज्यसभा में 149 और लोकसभा में 217 सांसदों की उम्र 60 साल से ज्यादा हैउपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडु, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शरद पवार ने सोमवार को लगवाया कोरोना का टीकाअभी 46 केंद्रीय मंत्री की उम्र है 60 वर्ष से ज्यादा है, मोदी मंत्रिमंडल की औसत उम्र 59.63 साल

नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सोमवार को कोविड-19 प्रतिरोधक कोवैक्सीन लेने के बाद अब वरिष्ठ सांसदों को वैक्सीन देने का सिलसिला तेज होने की संभावना है. संसद का सत्र 8 मार्च से शुरू होना है.

राज्यसभा में 244 में से 149 और लोकसभा में 543 में से 217 सांसदों की उम्र 60 वर्ष से ऊपर है. मोदी सरकार में राज्य व स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्री मिलाकर कुल 46 केंद्रीय मंत्रियों की उम्र 60 वर्ष से अधिक है. इसमें महाराष्ट्र के नितीन गडकरी, प्रकाश जावडेकर, संजय धोत्रे, रावसाहब दानवे, रामदास आठवले शामिल हैं.

महाराष्ट्र से तो रेलवे व वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल भी हैं, लेकिन उनकी उम्र 54 वर्ष है और वह किसी बीमारी से पीडि़त भी नहीं हैं. इसलिए इस चरण में वह बाहर ही रहेंगे. वैक्सीन के लिए तय शर्त में शामिल सांसदों में से एक शरद पवार ने भी टीका लगवा लिया है.

इस सूची में पी. चिदंबरम, प्रफुल्ल पटेल, नारायण राणे, विनय सहस्रबुद्धे जैसे महाराष्ट्र के सांसद प्रमुख हैं. महाराष्ट्र के 12 राज्यसभा सांसद और 30 लोकसभा सांसदों की उम्र 60 वर्ष से अधिक है. मोदी मंत्रिमंडल की औसत उम्र 59.63 वर्ष है. 17वीं लोकसभा के सदस्यों की औसत उम्र 54 वर्ष है.

सारे राज्यों की बात की जाए तो कुल 4128 विधायकों में से 3400 विधायकों की उम्र 60 वर्ष से अधिक है. इसमें जम्मू-कश्मीर नहीं है क्योंकि वहां विधानसभा का दोबारा गठन नहीं किया गया है.

विशेषज्ञों और समाजशास्त्रियों की राय में अग्रिम पंक्ति के तीन करोड़ कोविड योद्धाओं का टीकाकरण कार्यक्रम विश्वास की कमी के कारण उम्मीद पर खरा नहीं उतर सका था. अब प्रधानमंत्री द्वारा टीका लगवा लिए जाने के कारण इसकी मांग में उछाल देखने को मिल सकता है.

Web Title: Coronavirus vaccine After PM Narendra Modi now 366 MP abover 60 years will be vaccinated

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे