लाइव न्यूज़ :

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस: देश के सरपंचों से कुछ देर में संवाद करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

By गुणातीत ओझा | Updated: April 24, 2020 10:24 IST

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को  देश के सरपंचों से संवाद करेंगे। पीएम सरपंचों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये चर्चा करेंगे। कोरोना के संकट के बीच प्रधानमंत्री मोदी के इस संबोधन को अहम माना जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ई-ग्राम स्वराज पोर्टल और मोबाइल ऐप भी लांच करेंगे।

Open in App
ठळक मुद्देराष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को  देश के सरपंचों से संवाद करेंगे।पीएम सरपंचों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये चर्चा करेंगे। कोरोना के संकट के बीच प्रधानमंत्री मोदी के इस संबोधन को अहम माना जा रहा है।

नई दिल्ली। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को  देश के सरपंचों से संवाद करेंगे। पीएम सरपंचों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये चर्चा करेंगे। कोरोना के संकट के बीच प्रधानमंत्री मोदी के इस संबोधन को अहम माना जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ई-ग्राम स्वराज पोर्टल और मोबाइल ऐप भी लांच करेंगे। देशव्यापी लॉकडाउन जारी होने के बाद पीएम मोदी कई बार वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये लोगों से चर्चा करते रहे हैं। लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने के लिए हाल ही में उन्होंने राज्य के सभी मुख्मंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बात की थी। इससे पहले वे देश के सभी जाने-माने रेडियो जॉकी से वीडियो कांफ्रेंसिंग कर लोगों से लॉकडाउन को गंभीरता से लेने की अपील करने के लिए कहा था।  

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को ट्वीट कर जानकारी दी थी कि वे शुक्रवार 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर के सरपंचों के साथ संवाद करेंगे। उन्होंने कहा था कि मुझे इस बातचीत का इंतजार रहेगा। याद दिला दें कि 24 अप्रैल को हर साल राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस बार यह दिवस लॉकडाउन के दौरान पड़ रहा है। देश में लॉकडाउन की सफलता में गांव अहम भूमिका निभा रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी सरपंचों से संबोधन के दौरान उनका इस लड़ाई को लेकर हौसला बढ़ा सकते हैं और कुछ जरूरी निर्देश भी दे सकते हैं।

इस अवसर पर वे ई-ग्राम स्वराज पोर्टल और मोबाइल एप का शुभारंभ भी करेंगे। पंचायती राज मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार, 24 अप्रैल को हर वर्ष राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के रूप में मनाया जाता है। प्रधानमंत्री ऐसे समय पर ग्राम पंचायतों को संबोधित करेंगे जब देश में कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर लॉकडाउन लागू है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पंचायती राज मंत्रालय की अनोखी पहल है जिससे ग्राम पंचायतों को ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार करने और उसे लागू करने के लिये एकल स्थान मिल जायेगा। इसमें कहा गया है कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना की भी शुरुआत करेंगे।

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस इंडियासीओवीआईडी-19 इंडियानरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित