Corona Update: भारत में कोरोना के मामलों में सबसे बड़ी उछाल, 24 घंटे में 69 हजार से अधिक नए केस, 977 की मौत

By विनीत कुमार | Published: August 20, 2020 09:35 AM2020-08-20T09:35:16+5:302020-08-20T09:48:28+5:30

Corona Update: भारत में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब 53 हजार से अधिक हो गई है। देश में पिछले 24 घंटे में ही 977 लोगों की मौत हुई है और 69,652 नए मामले सामने आए हैं।

Coronavirus Update india Spike of 69,652 cases and 977 deaths reported in 24 hrs | Corona Update: भारत में कोरोना के मामलों में सबसे बड़ी उछाल, 24 घंटे में 69 हजार से अधिक नए केस, 977 की मौत

भारत में 24 घंटे में कोरोना के 69 हजार से अधिक नए मामले (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 53 हजार के पार पहुंचीदेश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 6,86,395 है जबकि 20,96,665 लोग हुए हैं ठीक

भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 69,652 नए मामले सामने आए हैं। ये एक दिन में सर्वाधिक नए मामले हैं। भारत में इसके साथ ही कोरोना के कुल मामले 28 लाख के पार हो गए हैं। इसी अवधि में 977 लोगों की मौत भी कोरोना से हुई है। इससे पहले कल के अपडेट के अनुसार मंगलवार को देश में कोरोना से 1092 लोगों की मौत हुई थी। भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 53,866 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28,36,926 हो गई है। इसमें एक्टिव मरीजों की संख्या 6,86,395 है जबकि 20,96,665 लोग अब तक इस महामारी से ठीक हो चुके हैं। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में मरीजों के ठीक होने की दर (रिकवरी रेट) अभी 73.90 प्रतिशत है। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 6 लाख 28 हजार 642 केस हैं। वहीं, इसके बाद तमिलनाडु (3,55,449), आंध्र प्रदेश (3,16,003), कर्नाटक (2,49,590), उत्तर प्रदेश (1,67,510) और दिल्ली (1,56,139) जैसे राज्य हैं।


महाराष्ट्र देश में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य है। यहां एक दिन में 13, 165 नए मामले सामने आए। बता दें कि दुनिया में भारत कोरोना से तीसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश है।

चीन के वुहान में पिछले साल शुरू होने के बाद पूरी दुनिया में कोरोना से अब तक 7.87 लाख लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, 2.23 करोड़ से ज्यादा लोग पूरी दुनिया में इससे संक्रमित हो चुके हैं।

इस बीच दिल्ली सरकार आज दूसरे सीरो सर्वे के आज नतीजे घोषित करेगी। इसे इसी महीने के पहले हफ्ते में किया गया था। पहले सीरो सर्वे में ये बात सामने आई थी कि दिल्ली में 23 प्रतिशत लोगों में कोविड-19 के खिलाफ एडिबॉडी विकसित हो चुकी है। दिल्ली में अभी 11,137 एक्टिव केस हैं। वहीं, यहां 1.56 लाख से अधिक संक्रमण के मामले आ चुके हैं। 

English summary :
Corona Outbreak India Today Official Update: 69,652 new cases of corona infection in India in the last 24 hours. These are the most recent cases in a day. In the same period, 977 people have also died from Corona. According to yesterday's update, 1092 people died of corona in the country on Tuesday.


Web Title: Coronavirus Update india Spike of 69,652 cases and 977 deaths reported in 24 hrs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे