भारत में कोरोना के 24 घंटे में 2.58 लाख नए केस, 385 मरीजों की मौत, ओमीक्रोन मामले 8 हजार के पार

By विनीत कुमार | Published: January 17, 2022 09:07 AM2022-01-17T09:07:48+5:302022-01-17T09:31:01+5:30

Coronavirus: भारत में ओमीक्रोन वेरिएंट के मामले 8000 के पार हो गए हैं। वहीं कल के मुकाबले नए कोरोना मामलों की संख्या में 5 प्रतिशत की कमी है। 24 घंटे में कोरोना से 385 लोगों की मौत हुई है।

Coronavirus update India reports 2 58 lakh new cases, 385 death in last 24 hours | भारत में कोरोना के 24 घंटे में 2.58 लाख नए केस, 385 मरीजों की मौत, ओमीक्रोन मामले 8 हजार के पार

भारत में कोरोना के 24 घंटे में 2.58 लाख केस

Highlightsभारत में 24 घंटे में 2,58,089 नए कोरोना मरीज मिले हैं, 385 लोगों की हुई मौत।दैनिक संक्रमण दर कल के 16.28 प्रतिशत से ज्यादा होकर 19.65 प्रतिशत हो गया है।देश के 29 राज्यों से अब तक ओमीक्रोन वेरिएंट के अब तक 8200 से ज्यादा मामलों की पुष्टि हुई है।

नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के ताजा मामलों में कमी आई है। पिछले 24 घंटे में देश में 2,58,089  नए कोरोना मरीज मिले हैं। कल के मुकाबले ये 5 प्रतिशत कम है। वहीं 385 लोगों की मौत भी इस अवधि में कोरोना की वजह से हुई है। इसी के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4 लाख 86 हजार 451 हो गई है। 

संक्रमण दर बढ़ा, ओमीक्रोन मामले 8 हजार के पार

इन सबके बीच संक्रमण दर बढ़ा है। दैनिक संक्रमण दर कल के 16.28 प्रतिशत से ऊपर चढ़कर 19.65 प्रतिशत हो गया है। साप्ताहिक संक्रमण दर 14.41 प्रतिशत है। वहीं ओमीक्रोन के मामले 8 हजार के पार हो गए हैं। देश के 29 राज्यों से अब तक ओमीक्रोन वेरिएंट के कुल 8209 मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह दी गई जानकारी के अनुसार कोरोना वैक्सीन की कुल 157.20 डोज अभी तक देश में दी जा चुकी है।

देश में एक्टिव मामले 16 लाख के पार

इन सबके बीच संक्रमण दर बढ़ा है। संक्रमण दर कल के 16.28 प्रतिशत से ऊपर चढ़कर 19.65 प्रतिशत हो गया है। साप्ताहिक संक्रमण दर 14.41 प्रतिशत है। वहीं ओमीक्रोन के मामले 8 हजार के पार हो गए हैं। देश के 29 राज्यों से अब तक ओमीक्रोन वेरिएंट के कुल 8209 मामले सामने आ चुके हैं। 

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह दी गई जानकारी के अनुसार कोरोना वैक्सीन की कुल 157.20 डोज अभी तक देश में दी जा चुकी है। कल 39 लाख 46 हजार 348 डोज लगाई गई। वहीं, 13 लाख 13 हजार 444 कोरोना सैंपल के टेस्ट भी रविवार को किए गए।

R-value में कमी से राहत के संकेत

देश में आर-वैल्यू में कमी दर्ज की गई है। यह अब 7 जनवरी के 13 जनवरी के बीच कम होकर 2.2 रह गया है। आर-वैल्यू दरअसल ये संकेत देता है कि कोविड-19 कितनी तेजी से फैल रहा है। ताजा संकेत बताते हैं कि इसके प्रसार की गति में अब कमी आई है।

Web Title: Coronavirus update India reports 2 58 lakh new cases, 385 death in last 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे