Coronavirus: भारत में कोरोना संक्रमण के 16 हजार से अधिक नए मामले, 113 और लोगों की हुई मौत, जानें पूरी डिटेल

By विनीत कुमार | Published: March 5, 2021 09:29 AM2021-03-05T09:29:55+5:302021-03-05T09:35:16+5:30

Coronavirus: भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 16,838 नए मामले आए हैं। इस बीच कोरोना वैक्सीनेशन में भी तेजी आई है। गुरुवार को करीब 10 लाख लोगों को टीका लगाया गया।

Coronavirus update India reports 16,838 new cases and 113 deaths full detail | Coronavirus: भारत में कोरोना संक्रमण के 16 हजार से अधिक नए मामले, 113 और लोगों की हुई मौत, जानें पूरी डिटेल

भारत में कोरोना संक्रमण के 24 घंटे में 16 हजार से अधिक नए मामले (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 1,57, 548 हो गई हैस्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अभी कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 1,76,319 हैभारत में कोरोना वैक्सीनेशन में आई तेजी, गुरुवार को करीब 11 लाख लोगों को लगाया गया टीका

भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 16 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में 16,838 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 113 और लोगों की मौत भी हुई है।

इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमण के कुल केस बढ़कर 1,11,73,761 हो गए हैं। वहीं, कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 1,57, 548 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में पिछले 24 घंटे में 13,819 लोग डिस्चार्ज भी हुए हैं। ऐसे में एक्टिव मरीजों की संख्या अभी 1,76,319 है।

इससे पहले गुरुवार को देश में कोविड-19 के 17,407 नए मामले सामने आए थे। देश में करीब एक महीने बाद 17 हजार से अधिक मामले कल सामने आए थे। 

देश में पिछले साल सात अगस्त में संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे। 

Cronavirus: कोरोना वैक्सीनेशन में तेजी

इस बीच भारत में कोरोना वैक्सीनेशन में तेजी नजर आई है। गुरुवार को ही करीब 11 लाख लोगों को टीका लगाया गया। वहीं, बुधवार को करीब 10 लाख लोगों को कोरोना का टीका दिया गया था।

इससे पहले हर दिन करीब 5 लाख टीके ही लगाए जा रहे थे। इस लिहाज से ये बड़ी उपलब्धि है। रिपोर्ट के अनुसार केवल गुरुवार को शाम 7 बजे तक 10.9 लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका था। इसमें 4.9 लाख लोग 60 साल से ऊपर वाले हैं।

बता दें कि भारत में 16 जनवरी को कोरोना का वैक्सीन लगाने की शुरुआत हुई थी और अब तक  1.77 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं।

भारत में 1 मार्च से कोरोना वैक्सीनेश का दूसरा चरण शुरू हुआ है। इसके तहत अब 60 साल से अधिक आयु के लोगों और विभिन्न रोगों से पीड़ित 45 या उससे अधिक आयु के व्यक्तियों को भी टीका लगाया जा रहा है।

(भाषा इनपुट)

Web Title: Coronavirus update India reports 16,838 new cases and 113 deaths full detail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे