Coronavirus: भारत में कोरोना के मामलों में तेजी से कमी जारी, पिछले 24 घंटे में 795 नए मामले, 58 की मौत

By भाषा | Updated: April 5, 2022 10:20 IST2022-04-05T10:15:22+5:302022-04-05T10:20:33+5:30

Coronavirus: भारत में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 800 से कम नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले कल 715 दिन बाद देश में 1000 से कम मामले मिले थे। उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी गिरकर 12 हजार के करीब आ गई है।

Coronavirus update India 795 new covid cases in 24 hours and 58 deaths | Coronavirus: भारत में कोरोना के मामलों में तेजी से कमी जारी, पिछले 24 घंटे में 795 नए मामले, 58 की मौत

भारत में कोरोना के 795 नए मामले (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में उपचाराधीन कोरोना मरीजों की संख्या घटकर 12 हजार से कुछ ऊपर रह गई है।मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.76 प्रतिशत हो गया है, दैनिक संक्रमण दर गिरकर 0.17 प्रतिशत।

नयी दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 795 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,29,839 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 12,054 रह गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 58 और लोगों की मौत के बाद संक्रमण की वजह से अब तक जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,21,416 हो गई।

आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 12,054 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 543 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है। अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 0.17 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.22 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,24,96,369 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है।

वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 184.87 करोड़ से अधिक खुराक लगाई गई हैं। उल्लेखनीय है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे।

Web Title: Coronavirus update India 795 new covid cases in 24 hours and 58 deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे