Coronavirus Update: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना से कोई मौत नहीं, 310 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 7000 के पार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 11, 2020 02:11 PM2020-05-11T14:11:24+5:302020-05-11T14:20:07+5:30

नई दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है। वहीं, राजधानी में अब तक कुल 73 लोगों की जाने जा चुकी हैं।

Coronavirus update In Delhi 310 new COVID19 cases reported total number of positive cases 7233 no death in 24 hours | Coronavirus Update: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना से कोई मौत नहीं, 310 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 7000 के पार

दिल्ली में कोरोना वायरस को लेकर ताजा अपडेट

Highlightsसोमवार तक देश में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 67152 पर पहुंच गई। देश में कुल 2,206 मौतों में से महाराष्ट्र में अब तक सबसे ज्यादा 832 लोगों की मौत हो चुकी है।

राजधानी नई दिल्ली में कोरोना लगातार तेजी से पांव पसार रहा है। रविवार (10 मई) की आधी रात तक 310 नये मामलों की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने कोरोना पर ताजा अपडेट देते हुए बताया कि नए मामलों के साथ यहां कुल 7233 पॉजिटिव मरीजों की संख्या हो चुकी है।

दिल्ली में लगातार मौतों के आंकड़े को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने बताया कि हमने सभी अस्पतालों को आदेश दिया है कि वे रोजाना मौते के सारांश के साथ मौत की रिपोर्ट प्रसारित करें। वहीं, उन्होंने बताया कि 24 घंटों में एक भी मौत नहीं हुई है। दिल्ली में कोरोना से अब तक कुल 73 लोगों की जाने जा चुकी हैं।


स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन के अनुसार नौ मई से 10 मई मध्यरात्रि तक किसी भी व्यक्ति की मौत कोविड-19 की वजह से नहीं हुई है। इस अवधि में 60 मरीज स्वस्थ हुए हैं। बुलेटिन के अनुसार 97 मरीज आईसीयू में हैं जबकि 22 वेंटिलेटर पर हैं। वहीं 5,031 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 2,129 अब तक स्वस्थ हो चुके हैं।

देश में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड स्तर पर कोरोना वायरस संक्रमण के 4,213 मामले सामने आए हैं जिसके बाद सोमवार तक देश में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 67,152 पर पहुंच गई। वहीं 97 लोगों की मौत के बाद कोरोना वायरस अब तक देश में 2,206 लोगों की जान ले चुका है। मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 संक्रमित 44,029 लोगों का उपचार हो रहा है जबकि 20,916 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘ अब तक 31.15 फीसदी लोग स्वस्थ हो चुके हैं।’’ रविवार सुबह से 97 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से महाराष्ट्र के 53, गुजरात के 21, पश्चिम बंगाल के 14 और तमिलनाडु के तीन लोग हैं।

जानिए कहां कितने मामले

वहीं आंध्र प्रदेश, बिहार, हरियाणा, कर्नाटक और राजस्थान के एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। देश में कुल 2,206 मौतों में से महाराष्ट्र में अब तक सबसे ज्यादा 832 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं गुजरात में 493, मध्य प्रदेश में 215, पश्चिम बंगाल में 185, राजस्थान में 107, उत्तर प्रदेश में 74, दिल्ली में 73, तमिलनाडु में 47 और आंध्र प्रदेश में 45 लोगों की मौत हुई है। कर्नाटक और पंजाब में 31-31 लोगों की मौत हुई। तेलंगाना में 30, हरियाणा में 10, जम्मू-कश्मीर में नौ, बिहार में छह और केरल में चार लोगों की मौत हुई। झारखंड और ओडिशा में तीन-तीन जबकि हिमाचल प्रदेश, असम और चंडीगढ़ में दो-दो लोगों की मौत हुई। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार मेघालय और उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।

अन्य राज्यों का हाल

मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से 70 फीसदी से ज्यादा उन लोगों की मौत हुई है जो पहले से ही विभिन्न तरह की बीमारियों के शिकार थे। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में सबसे ज्यादा संक्रमण के 22,171 मामले महाराष्ट्र से हैं। वहीं गुजरात में 8,194, तमिलनाडु में 7,204, दिल्ली में 6,923, राजस्थान में 3,814, मध्य प्रदेश में 3,614 और उत्तर प्रदेश में 3,467 लोग संक्रमित हैं। आंध्र प्रदेश में संक्रमण के 1,980, पश्चिम बंगाल में 1, 939 और पंजाब में 1,823 मामले सामने आए हैं। तेलंगाना में 1,196, जम्मू-कश्मीर से 861, कर्नाटक में 848, हरियाणा में 703 और बिहार में 696 मामले हैं।

Web Title: Coronavirus update In Delhi 310 new COVID19 cases reported total number of positive cases 7233 no death in 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे