Coronavirus In Bihar: बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 38 हुई, सीवान और बेगूसराय से आए नए मामले

By भाषा | Published: April 8, 2020 08:49 AM2020-04-08T08:49:24+5:302020-04-08T08:49:24+5:30

बिहार में अब तक कोरोना से एक शख्स की मौत हुई है। यह शख्स मुंगेर का था और 21 मार्च को उसकी मौत हो गयी थी। बिहार में कोरोना से अब तक 12 लोग ठीक हुए हैं।

Coronavirus Update in Bihar patients number increased to 38 in Bihar, two new cases from Siwan and Begusarai | Coronavirus In Bihar: बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 38 हुई, सीवान और बेगूसराय से आए नए मामले

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 38 हुई (फाइल फोटो)

Highlightsबिहार में आए कोरोना संक्रमण के 4 नए मामले, कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 38इससे पहले रविवार और सोमवार को कोई नया मामला कोरोना का बिहार में नहीं आया था

बिहार में मंगलवार को छह लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के साथ ही प्रदेश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढकर 38 हो गयी। इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बीमारी से उबरने वाले 12 लोगों को बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं।

बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा कि सीवान में पश्चिम एशिया की यात्रा से लौटे एक कोविड-19 रोगी के संपर्क में आने से उनके परिवार की तीन महिलाएं तथा एक पुरूष संक्रमित पाए गए। इसके अलावा बेगूसराय में दो लडके :15 और 16 वर्षीय: कोरोना वायरस से संक्रमित मिले।


बिहार में रविवार और सोमवार को इस बीमारी का कोई नया मामला नहीं आया था। इस बीमारी के कारण मुंगेर के एक निवासी की 21 मार्च को मौत हो गयी थी । बिहार में कारोना वायरस से संक्रमित 12 मरीज अबतक ठीक भी हुए हैं ।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना की जंग में जीत हासिल करने वाले 12 लोगों को बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं। मुख्यमंत्री ने इन सभी 12 लोगों के स्वस्थ एवं दीघार्यु जीवन की कामना की है। बिहार में अब तक तक कोरोना वायरस के 4351 संदिग्ध लोगों की जांच की जा चुकी है जिसमें से अबतक 4047 नमूनों की रिपोर्ट नकारात्मक रही है।

Web Title: Coronavirus Update in Bihar patients number increased to 38 in Bihar, two new cases from Siwan and Begusarai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे