शिमला।कोरोना वायरस के प्रसार की बड़ी समस्या के साथ ही कुछ ऐसे भी मामले सामने आ रहे हैं जो अब तक डॉक्टरों के लिए रहस्य बने हुए हैं। संक्रमित मरीजों के ठीक होने के कुछ दिन बाद फिर उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। ऐसा ही एक मामला हिमाचल प्रदेश के ऊना में प्रकाश में आया है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमित मरीज के ठीक हो जाने के बाद उसमें कोरोना वायरस पुनरावृत्ति हुई है। अधिकारियों ने कहा कि एक संक्रमित व्यक्ति, जो इलाज के बाद कोरोना वायरस से उबर चुका था, उसमें शनिवार को फिर से संक्रमण के लक्षण पाए गए और उसका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। हिमाचल प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 23 हो गई। राज्य में कोरोनो वायरस से संक्रमित मरीजों की मौजूदा संख्या 40 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार ऊना में तीन में से एक रोगी को फिर से कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इस मामले के बारे में डॉक्टरों ने ज्यादा जानकारी दे पाने में असमर्थता जताई है। ऊना में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 16 मामले सामने आए हैं। जिनमें 14 सक्रिय मामले हैं और दो मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। उप आयुक्त संदीप कुमार ने बताया कि ताजा मामले की पहचान तब्लीगी जमात सदस्य के रूप में हुई है। वह हाल ही में दिल्ली के निजामुद्दीन से लौटा था। पह ऊना के अंब उपमंडल का रहने वाला है।
उन्होंने कहा, "हमें आश्चर्य है कि निजामुद्दीन मरकज से लौटने के एक महीने बाद उसमें कोरोना वायरस से संक्रमित होने के लक्षण पाए गए हैं। हम मरीज के प्राथमिक संपर्कों को खोजने की कोशिश कर रहे हैं।"
कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की वजह से हिमाचल प्रदेश में 29 पुलिसकर्मियों को पृथकवास में भेजा गया
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में शनिवार को 29 पुलिसकर्मियों को पृथकवास में भेजा गया। दरअसल एक जांच चौकी पर कुछ दिन पहले एक व्यक्ति के साथ इन सभी का विवाद हुआ था और वह व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस महानिदेशक सीता राम मारदी ने कहा कि हाल्टी नाके पर 13 पुलिसकर्मी जबकि सिहुंता थाने में 11 पुलिस कर्मी और 5 होमगार्ड के जवान शामिल हैं। उन्होंने बताया कि चंबा निवासी इस व्यक्ति का हाल्टी नाके पर पुलिसकर्मियों और फिर सिहुंता थाने में पुलिसकर्मियों के साथ विवाद हुआ। दरअसल यह व्यक्ति अपनो दो दोस्त के साथ पंजाब के डेरा बासी से हिमाचल प्रदेश की सीमा में प्रवेश का प्रयास कर रहा था। शुक्रवार को इस व्यक्ति के जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। डीजीपी ने कहा कि उस व्यक्ति और उसके साथियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और उन सभी को भटियात जिले के थलेल केंद्र में पृथक रखा गया है। मारदी ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को हिमाचल प्रदेश पुलिस को मास्क, सेनेटाइजर, दस्ताने, व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट मुहैया कराने और जवानों के लिए जलपान की व्यवस्था के लिए दो करोड़ की राशि मुहैया कराने के लिए भी धन्यवाद दिया।