Coronavirus: जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 से दो और मौत, मृतकों की संख्या हुई 55

By भाषा | Published: June 14, 2020 04:35 AM2020-06-14T04:35:34+5:302020-06-14T04:35:34+5:30

जम्मू-कश्मीर के दक्षिण कश्मीर के शोपियां में शनिवार को 60 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई।

Coronavirus: Two more deaths from Kovid-19 in Jammu and Kashmir, death toll is 55, know total number of infected in the state | Coronavirus: जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 से दो और मौत, मृतकों की संख्या हुई 55

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

Highlightsकुलगाम में तैनात सीआरपीएफ 90 बटालियन के 31 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए। शनिवार को एसकेआईएमएस अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से एक मरीज की मौत हो गई थी।

श्रीनगरजम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस से दो और लोगों की मौत हो गई जिसके बाद केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 55 हो गई। अधिकारियों ने बताया कि शहर के पराय पोरा इलाके के सेवानिवृत्त डॉक्टर की बेमिना के एसकेआईएमएस अस्पताल में कल देर रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी।

उन्होंने बताया कि कोविड-19 जांच में वह संक्रमित पाए गए थे। उन्हें दो जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वह श्वसन संबंधित क्रोनिक ऑब्स्ट्रक्टिव पल्मनरी डिजीज (सीओपीडी) से पीड़ित थे। अधिकारियों ने बताया कि उनकी स्थिति नौ जून को गंभीर हो गई थी और उन्हें अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था, जहां शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात एक बजे उनकी मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां में 60 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार की सुबह एसएमएचएस अस्पताल में उनकी मौत हो गई। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 55 हो गई है।  

राज्य के कुलगाम में तैनात सीआरपीएफ के 31 जवान कोरोना संक्रमित-

बता दें कि राज्य के कुलगाम में तैनात सीआरपीएफ 90 बटालियन के 300 से ज्यादा जवानों का सैंपल टेस्ट के लिए लिया गया था। उसकी रिपोर्ट आज आयी जिसमें 31 जवान कोरोना पॉजिटिव पाये गये। बता दें कि सीआरपीएफ की एक पूरी कंपनी का कोरोना टेस्ट कराया गया है। छह जून को इस बीमारी से सीआरपीएफ के 44 वर्षीय एक कांस्टेबल की मौत होने के बाद उनके संपर्क में आये लोगों का पता लगाने के दौरान कई और कर्मी भी संक्रमित पाये गये थे।

कश्मीर में तैनात सुरक्षा बलों की कोविड-19 रिपोर्ट ऐसे समय में पॉजिटिव आ रही है जब बॉर्डर पर पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की जा रही है। शनिवार को ही कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ भी हुई है।  इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये हैं। 

 

Web Title: Coronavirus: Two more deaths from Kovid-19 in Jammu and Kashmir, death toll is 55, know total number of infected in the state

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे