विदेशों में कोरोना ने थामी भारतीय दूतावासों की रफ़्तार, घर से निपटाए जा रहे ज़रूरी काम

By शीलेष शर्मा | Published: April 1, 2020 06:21 AM2020-04-01T06:21:21+5:302020-04-01T06:21:21+5:30

विदेश मंत्रालय ने सभी भारतीय मिशन को यह सलाह भी दी है कि वह तैनाती वाले देश के स्थानीय प्रशासन के निर्देशों के अनुसार फ़ैसला लें। ऐसे ही एक भारतीय दूतावास में तैनात राजनायिक ने लोकमत को फ़ोन पर बताया कि कोरोना के कारण दूतावास में इन दिनों केवल 

Coronavirus stopped pace of Indian embassies abroad, important work is being done from home | विदेशों में कोरोना ने थामी भारतीय दूतावासों की रफ़्तार, घर से निपटाए जा रहे ज़रूरी काम

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsदुनिया के अलग देशों में फ़ैले भारतीय दूतावास और उच्चायोग कोरोना संकट के कारण अपनी गतिविधियों को थाम कर बैठे हैं, हालांकि ज़रूरी कामकाज़ और विदेश मंत्रालय को आवश्यक सूचनाएं देने का काम जारी है। विदेश मंत्रालय से निर्देश मिलने के बाद कोरोना से प्रभावित देशों के भारतीय दूतावासों ने कुछ चुनिंदा लोगों को छोड़ शेष कर्मियों जिनमें राजनायिक भी शामिल हैं को घरों से काम करने को कहा है।

दुनिया के अलग देशों में फ़ैले भारतीय दूतावास और उच्चायोग कोरोना संकट के कारण अपनी गतिविधियों को थाम कर बैठे हैं, हालांकि ज़रूरी कामकाज़ और विदेश मंत्रालय को आवश्यक सूचनाएं देने का काम जारी है।

विदेश मंत्रालय से निर्देश मिलने के बाद कोरोना से प्रभावित देशों के भारतीय दूतावासों ने कुछ चुनिंदा लोगों को छोड़ शेष कर्मियों जिनमें राजनायिक भी शामिल हैं को घरों से काम करने को कहा है। वीज़ा विभाग को छोड़ कोई दूसरा विभाग मिशन में सीधे तौर पर कार्य नहीं कर रहा है। 

विदेश मंत्रालय ने सभी भारतीय मिशन को यह सलाह भी दी है कि वह तैनाती वाले देश के स्थानीय प्रशासन के निर्देशों के अनुसार फ़ैसला लें। ऐसे ही एक भारतीय दूतावास में तैनात राजनायिक ने लोकमत को फ़ोन पर बताया कि कोरोना के कारण दूतावास में इन दिनों केवल 

अत्यंत ज़रूरी कामों को निपटाया जा रहा ,यह हालत उन सभी भारतीय दूतावासों में हैं जंहा कोरोना का साया डैन फ़ैला रहा है। हालांकि राजनायिकों को जिनेवा कन्वेंशन के तहत विशेष अधिकार प्राप्त हैं लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से विदेश मंत्रालय से मिली सलाह के बाद यह कदम उठाया गया है।

Web Title: Coronavirus stopped pace of Indian embassies abroad, important work is being done from home

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे