लाइव न्यूज़ :

Coronavirus: भारत में कोरोना वायरस से मौत का दूसरा मामला, दिल्ली में 68 वर्षीय महिला की गई जान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 13, 2020 23:37 IST

कोरोना वायरस के कारण भारत में दूसरी मौत का मामला सामने आया है। दिल्ली में एक 68 वर्षीय महिला का कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया। वह राजधानी के आरएमएल अस्पताल में भर्ती थीं। दिल्ली में मिले कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में उनका नंबर छठा था।

Open in App
ठळक मुद्देकोरोना वायरस के कारण भारत में दूसरी मौत का मामला सामने आया है। दिल्ली में एक 68 वर्षीय महिला का कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया।वह राजधानी के आरएमएल अस्पताल में भर्ती थीं। दिल्ली में मिले कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में उनका नंबर छठा था। 

कोरोना वायरस के कारण भारत में दूसरी मौत का मामला सामने आया है। दिल्ली में एक 68 वर्षीय महिला का कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया। वह राजधानी के आरएमएल अस्पताल में भर्ती थीं। दिल्ली में मिले कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में उनका नंबर छठा था। 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार की इसकी पुष्टि की। अधिकारियों ने बताया कि महिला की मौत एक से ज्यादा बीमारियों (मधुमेह और उच्च रक्तचाप) की वजह से हुई है। हालांकि, उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि भी हुई है।

उन्होंने बताया कि महिला राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती थी। देश में इस संक्रमण से मौत का यह दूसरा मामला है। इस रोग से पहली मौत कर्नाटक के कलबुर्गी में 76 वर्षीय पुरुष की हुई थी। उसकी मौत मंगलवार को हुई थी लेकिन उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि गुरुवार को हुई।

वहीं, दूसरी ओर पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी निवासी और नोएडा में काम करने वाले एक संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए 773 लोगों का पता लगा लिया गया है। इस संबंध में निर्धारित प्रोटोकॉल/दिशा-निर्देशों के तहत तमाम एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।

कोरोना वायरस अब नियंत्रण के पड़ाव पर है : केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण अब नियंत्रण की स्थिति में है और इससे निपटने के लिए केन्द्र तथा दिल्ली सरकार साथ मिलकर काम कर रही है। दिल्ली विधानसभा के एक दिवसीय सत्र को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए हरसंभव कदम उठा रही है।

केजरीवाल ने विधानसभा को बताया, ‘‘हमने स्कूल, सिनेमा हॉल, विश्वविद्यालय बंद कर दिए हैं... ताकि कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम हरसंभव एहतियाती कदम उठा रहे हैं और जनता हमारा साथ दे रही है।’’

केजरीवाल ने कहा, ‘‘यह अच्छी बात है कि कोरोना वायरस नियंत्रण की स्थिति में है (पड़ाव पर है।) इससे निपटने के लिए केन्द्र और दिल्ली की सरकारें साथ मिलकर काम कर रही हैं।’’ केजरीवाल ने रेखांकित किया कि स्वस्थ लोगों को मास्क पहनने की जरुरत नहीं है। सामान्य एहतियाती कदम, जैसे समय-समय पर हाथ धोना आदि का पालन कर इस जानलेवा बीमारी से काफी हद तक बचा जा सकता है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अगर आप मास्क पहनते हैं, आप उसे छुएंगे और उससे संक्रमण फैलने का डर होगा। सिर्फ संक्रमित लोगों को मास्क पहनने की जरुरत है।’’ स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा कि कोविड-19 के मामलों के लिए 500 से ज्यादा बिस्तर अस्पताल में तैयार रखे गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि निजी अस्पतालों को भी जांच प्रयोगशालाएं चलाने की अनुमति होनी चाहिए।

(पीटीआई-भाषा इनपुट के साथ)

टॅग्स :कोरोना वायरसदिल्लीइंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत अधिक खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत