Coronavirus: रुपया 73 के स्तर से नीचे गिरा, 16 माह के निचले स्तर पर पहुंचा

By भाषा | Published: March 4, 2020 07:37 AM2020-03-04T07:37:50+5:302020-03-04T07:37:50+5:30

विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार के कारोबारियों ने कहा कि रुपये की सकारात्मक शुरुआत हुई थी जिसमें दिन के कारोबार के दौरान भारी उतार चढ़ाव देखा गया। कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते निवेशकों में अनिश्चितता बढ़ने से यह 73 डॉलर के स्तर से नीचे जाकर बंद हुआ।

Coronavirus: Rupee fell below 73 mark, hits 16-month low on forex outflows | Coronavirus: रुपया 73 के स्तर से नीचे गिरा, 16 माह के निचले स्तर पर पहुंचा

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlights कोरोना वायरस के प्रकोप को लेकर चिंताओं और कच्चेतेल की बढ़ती कीमतों के बीच मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 43 पैसे की जोरदार गिरावट के साथ 73.19 रुपये प्रति डॉलर तक नीचे पहुंच गया।कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते निवेशकों में अनिश्चितता बढ़ने से यह 73 डॉलर के स्तर से नीचे जाकर बंद हुआ।

रुपये में लगातार तीसरे सत्र में गिरावट आई है। कोरोना वायरस के प्रकोप को लेकर चिंताओं और कच्चेतेल की बढ़ती कीमतों के बीच मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 43 पैसे की जोरदार गिरावट के साथ 73.19 रुपये प्रति डॉलर तक नीचे पहुंच गया। यह पिछले 16 महीनों का न्यूनतम स्तर है।

विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार के कारोबारियों ने कहा कि रुपये की सकारात्मक शुरुआत हुई थी जिसमें दिन के कारोबार के दौरान भारी उतार चढ़ाव देखा गया। कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते निवेशकों में अनिश्चितता बढ़ने से यह 73 डॉलर के स्तर से नीचे जाकर बंद हुआ।

अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में स्थानीय मुद्रा 72.50 रुपये पर खुली। दिन के कारोबार में यह 72.43 रुपये के उच्च स्तर और 73.34 रुपये के निम्न स्तर के बीच झूलने के बाद अंत में 43 पैसे की गिरावट के साथ 73.19 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इसका पिछला बंद भाव 72.76 रुपये प्रति डॉलर था। यह एक नवंबर 2018 के बाद का निम्नतम स्तर है। मंगलवार को समाप्त पिछले तीन सत्रों में रुपये में 160 पैसे की गिरावट आ चुकी है।

सोमवार को रुपया 72.76 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। 

Web Title: Coronavirus: Rupee fell below 73 mark, hits 16-month low on forex outflows

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे