नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना वायरस पर दिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक बयान का पलटवार किया है। राहुल गांधी ने कहा ताली बजाने से उन्हें मदद नहीं मिलेगी। आज नकद मदद, टैक्स ब्रेक और कर्ज अदायगी पर रोक जैसे एक बड़े आर्थिक पैकेज की जरुरत है।
बताते चलें कि कोरोना पर पीएम मोदी ने 22 मार्च रविवार को लोगों से जनता कर्फ्यू की अपील की है। साथ ही शाम 5 बजे के वक्त ताली बजाकर उन लोगों का हौसला बढाने के लिए कहा है जो कोरोना वायरस महामारी से लड़ने में दिन रात लगे हुए है।
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि कोरोना वायरस हमारी नाज़ुक अर्थव्यवस्था पर एक कड़ा प्रहार है। छोटे, मध्यम व्यवसायी और दिहाड़ी मजदूर इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। ताली बजाने से उन्हें मदद नहीं मिलेगी। आज नकद मदद, टैक्स ब्रेक और कर्ज अदायगी पर रोक जैसे एक बड़े आर्थिक पैकेज की जरुरत है। तुरतं कदम उठाये!