Coronavirus: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना को दी रमजान की मुबारकबाद, कोविड-19 की स्थिति पर की चर्चा

By भाषा | Updated: April 30, 2020 05:47 IST2020-04-30T05:47:54+5:302020-04-30T05:47:54+5:30

मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री शेख हसीना से बात की और उन्हें एवं बांग्लादेश के लोगों को रमजान के पवित्र महीने पर शुभकामनाएं दीं।’’

Coronavirus: Prime Minister Narendra Modi discussed the status of COVID-19 with Sheikh Hasina | Coronavirus: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना को दी रमजान की मुबारकबाद, कोविड-19 की स्थिति पर की चर्चा

बांग्लादेशी पीेएम शेख हसीना और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो।

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को रमजान की शुभकामनाएं दी और कोविड-19 की स्थिति एवं इस महामारी से मुकाबले के लिए दोनों देशों के बीच सहयोग के मुद्दे पर चर्चा की।मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री शेख हसीना से बात की और उन्हें एवं बांग्लादेश के लोगों को रमजान के पवित्र महीने पर शुभकामनाएं दीं।’’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को रमजान की शुभकामनाएं दी और कोविड-19 की स्थिति एवं इस महामारी से मुकाबले के लिए दोनों देशों के बीच सहयोग के मुद्दे पर चर्चा की।

मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री शेख हसीना से बात की और उन्हें एवं बांग्लादेश के लोगों को रमजान के पवित्र महीने पर शुभकामनाएं दीं।’’

उन्होंने कहा कि हमने कोविड-19 की स्थिति के साथ साथ इस बारे में भी चर्चा की कि भारत एवं बांग्लादेश इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में किस प्रकार से सहयोग कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘बांग्लादेश के साथ हमारे संबंध हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता में बने रहेंगे।’’ गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण उत्पन्न चुनौतियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले कुछ समय से दुनिया के विभिन्न देशों के शासनाध्यक्षों के साथ इस संकट और इससे निपटने के उपायों पर चर्चा कर रहे हैं।

बाद में जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि दोनों नेताओं ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर क्षेत्रीय स्थिति पर चर्चा की और एक दूसरे को अपने-अपने देशों में इसके प्रभावों को कम करने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में जानकारी दी।

 

Web Title: Coronavirus: Prime Minister Narendra Modi discussed the status of COVID-19 with Sheikh Hasina

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे