कोरोना दहशत: अचानक सब बंद की घोषणा से भटके वैष्णो देवी के श्रद्धालु, पहले ही दो दिन से थी खाने पीने के प्रबंध की मारामारी

By सुरेश एस डुग्गर | Published: March 19, 2020 06:05 AM2020-03-19T06:05:19+5:302020-03-19T06:05:19+5:30

कोरोना वायरस का असर अब पूरी तरह से विश्व प्रसिद्ध माता वैष्णो देवी की यात्रा पर भी पड़ा है। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए जम्मू कश्मीर सरकार ने माता वैष्णो देवी यात्रा तत्काल पूरी तरह से बंद कर दी है। माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी करते हुए दोपहर करीब दो बजे सभी यात्रा रजिस्ट्रेशन कांउटर बंद कर दिए।

Coronavirus Panic: Vaishno Devi's devotees strayed from sudden announcement of shutdown | कोरोना दहशत: अचानक सब बंद की घोषणा से भटके वैष्णो देवी के श्रद्धालु, पहले ही दो दिन से थी खाने पीने के प्रबंध की मारामारी

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsमाता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा अचानक वैष्णो देवी की यात्रा को बंद कर दिए जाने की घोषणा से उन श्रद्धालुओं की दिक्कतें बढ़ गईं जो श्राइन बोर्ड के न्यौते पर ही पिछले कुछ दिनों से यात्रा में शिरकत करने कटड़ा पहुंच रहे थे।बुधवार सुबह प्रशासन द्वारा इंटर स्टेट यात्री बसों के परिचालन पर रोक लगाए जाने के फैसले ने भी उनकी मुसीबतें बढ़ा दीं।

माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा अचानक वैष्णो देवी की यात्रा को बंद कर दिए जाने की घोषणा से उन श्रद्धालुओं की दिक्कतें बढ़ गईं जो श्राइन बोर्ड के न्यौते पर ही पिछले कुछ दिनों से यात्रा में शिरकत करने कटड़ा पहुंच रहे थे। हालांकि, बुधवार सुबह प्रशासन द्वारा इंटर स्टेट यात्री बसों के परिचालन पर रोक लगाए जाने के फैसले ने भी उनकी मुसीबतें बढ़ा दीं। जबकि पहले से ही वे दो दिनों से खाने की सामग्री को पाने के लिए मारामारी के हालत में थे क्योंकि प्रशासन ने रेस्तरां, ढाबे आदि 31 मार्च तक के लिए बंद करवा दिए थे।

कोरोना वायरस का असर अब पूरी तरह से विश्व प्रसिद्ध माता वैष्णो देवी की यात्रा पर भी पड़ा है। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए जम्मू कश्मीर सरकार ने माता वैष्णो देवी यात्रा तत्काल पूरी तरह से बंद कर दी है। माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी करते हुए दोपहर करीब दो बजे सभी यात्रा रजिस्ट्रेशन कांउटर बंद कर दिए।

यात्रा रजिस्ट्रेशन काउंटर एकाएक बंद होने की वजह से माता के दर्शनों के लिए देश के विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालु काफी मायूस हुए। हालांकि सुबह पांच बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक 8500 के करीब श्रद्धालु यात्रा के लिए पंजीकरण करवा चुके थे। बोर्ड के अनुसार जिन श्रद्धालुओं ने यात्रा पंजीकरण करवा लिया है, वे यात्रा पर जा सकते हैं। बोर्ड ने जम्मू व कटड़ा में स्थित रजिस्ट्रेशन काउंटर बंद करने के साथ आन लाइन सेवाएं भी फिलहाल बंद कर दी हैं। यात्रा को फिर से शुरू करने के आदेश जारी होने तक ये सेवाएं बंद ही रहेंगी।

इसके अलावा जम्मू कश्मीर से आने और जाने वाली सभी अंतरराज्यीय बसों के परिचालन पर भी आज से प्रतिबंध लगा दिया गया है। नवरात्र के वक्त वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन के लिए 3 लाख से अधिक श्रद्धालु मंदिर परिसर में आते हैं। ऐसे में देशभर के यात्रियों के यहां आने की स्थितियों को देखते हुए एहतियात के तौर पर यात्रा को स्थगित करने का फैसला किया गया है।

Web Title: Coronavirus Panic: Vaishno Devi's devotees strayed from sudden announcement of shutdown

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे