देश में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण के मामले: कुल मरीजों की संख्या हुई 62939, अब तक 2109 लोगों की गई जान

By स्वाति सिंह | Published: May 10, 2020 09:30 AM2020-05-10T09:30:41+5:302020-05-10T09:55:30+5:30

Coronavirus Update in India: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 62939 पहुंच गई है। जिसमें से 2109 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 19358 कोरोना मरीज इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं।

Coronavirus Pandemic Updates: India Cases Cross 62,000-mark, Death Toll at 2,109 | देश में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण के मामले: कुल मरीजों की संख्या हुई 62939, अब तक 2109 लोगों की गई जान

देश में कोरोना से मृतकों की संख्या 2109 हो गई जबकि संक्रमितों की तादाद 62939 पर पहुंच गई है।

Highlightsकोविड-19 के संक्रमण के मामलों की संख्या रविवार को 62 हजार से अधिक हो गईदेश में कोरोना से मृतकों की संख्या 2109 हो गई

नई दिल्ली: देश में कोविड-19 के संक्रमण के मामलों की संख्या रविवार को 62 हजार से अधिक हो गई वहीं महामारी के कारण मरने वालों की संख्या भी दो हजार से ज्यादा हो गई। राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण के सामने आ रहे सैकड़ों मामलों और वैश्विक स्तर पर लॉकडाउन में ढील देने वाली अर्थव्यवस्थाओं में संक्रमण के बढ़ते मामलों ने सरकारों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। 

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने दैनिक अपडेट में बताया कि देश में कोरोना से मृतकों की संख्या 2109 हो गई जबकि संक्रमितों की तादाद 62939 पर पहुंच गई है। मंत्रालय के अनुसार अब भी 41, 472 लोग कोविड-19 से संक्रमित हैं जबकि 19357 लोग ठीक हो चुके हैं। 

पश्चिम बंगाल सरकार ने कोविड-19 अस्पतालों में इलाज पर निगरानी के लिए गठित किए दल

पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग ने कोलकाता में कोविड-19 मरीजों का उपचार कर रहे पांच अस्पतालों में इलाज पर नजर रखने के लिए शनिवार को दलों का गठन किया। राज्य सरकार ने एक आदेश में कहा कि दल के सदस्य इन अस्पतालों का नियमित दौरा करेंगे और विभाग को रिपोर्ट भेजेंगे। विभाग ने निजी सुरक्षा उपकरण (पीपीई) और अन्य सामान उपलब्ध न होने जैसे मुद्दों के लिए एक हेल्पलाइन भी शुरू की है। आदेश में कहा गया है कि इस हेल्पलाइन पर प्रतिक्रिया एवं सुझावों को रिकॉर्ड किया जाएगा और फिर राज्य सरकार उचित कदम उठाएगी। पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के अलग-अलग जिलों में निषिद्ध गतिविधियों पर मार्गदर्शन के लिए भी एक दल गठित किया है।

ब्रिटेन में फंसे 326 भारतीय नागरिकों का पहला समूह मुंबई पहुंचा

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए दुनियाभर में लगी यात्रा पाबंदियों के कारण ब्रिटेन में फंसे 326 भारतीय नागरिकों का पहला समूह लंदन से शनिवार देर रात यहां पहुंचा। एक सूत्र ने बताया कि एयर इंडिया का बोइंग 777 विमान शनिवार को लंदन से रवाना हुआ और 326 भारतीयों को लेकर देर रात करीब डेढ़ बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (सीएसएमआईए) उतरा। विमान में सवार एक यात्री ने ट्वीट किया, ‘‘पहला विमान मुंबई उतरा और क्रू सदस्यों का यात्रियों के साथ बहुत कम संपर्क रहा। सीट पर पहले ही रखे नाश्ते और भोजन के साथ रक्षात्मक किट भी दी गई। अब पृथक-वास का वक्त है।’’ एक अन्य यात्री ने ट्वीट किया, ‘‘ब्रिटेन से सुरक्षित मुंबई पहुंच गया। एयर इंडिया, लंदन में भारतीय उच्चायोग, नेशनल इंडियन स्टूडेंट्स एंड एलुमनी यूनियन ब्रिटेन और भारत के विदेश मंत्रालय का बहुत-बहुत शुक्रिया।’’

मुंबई से धनबाद पहुंचे मां-बेटा कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये

मुंबई से सात मई को झारखंड के धनबाद लौटे जमशेदपुर के रहने वाले एक मां-बेटा कोविड-19 से संक्रमित पाए गए जिससे झारखंड में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 156 तक पहुंच गयी। आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि 70 वर्षीय महिला कैंसर पीड़ित है और वह कैंसर के इलाज के लिए मुंबई गयी थी। उनके साथ उनका 35 वर्षीय बेटा भी मुंबई गया था। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 156 हो गयी है जिनमें से अब तक 78 मरीज ठीक हो गये हैं जबकि तीन की मौत हो चुकी है और शेष 75 मरीजों का इलाज चल रहा है। झारखंड के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने आज यह जानकारी दी। रांची में संक्रमितों की कुल संख्या 93 है।

Web Title: Coronavirus Pandemic Updates: India Cases Cross 62,000-mark, Death Toll at 2,109

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे