Coronavirus Pandemic: कोविड केस, जानिए झारखंड, ओडिशा और अरुणाचल प्रदेश में कोरोना का हाल, कुल संक्रमित और मरने वाले की संख्या

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 21, 2020 02:34 PM2020-08-21T14:34:34+5:302020-08-21T14:34:34+5:30

झारखंड में कल (20 अगस्त) को COVID19 के 820 नए मामले सामने आए और 13 मौतें हुईं। झारखंड में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 27,341 है जिसमें 9,505 सक्रिय मामले, 17,445 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके मामले और 291 मौतें शामिल हैं।

Coronavirus Pandemic case condition Jharkhand, Odisha and Arunachal Pradesh total number infected | Coronavirus Pandemic: कोविड केस, जानिए झारखंड, ओडिशा और अरुणाचल प्रदेश में कोरोना का हाल, कुल संक्रमित और मरने वाले की संख्या

पिछले 24 घंटों में प्रयोगशालाओं में कुल 13863 नमूनों की जांच हुई जिनमें 941 लोग संक्रमित पाये गये। (photo-ani)

Highlightsओडिशा में कोविड-19 के 2,698 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़ कर 72,718 हो गए। अरुणाचल प्रदेश में 36 सुरक्षाकर्मियों समेत कोरोना वायरस से संक्रमित 116 नए मरीज सामने आए। राज्य में पिछले 24 घंटो में 13 और संक्रमितों की मौत हो गयी जिन्हें मिलाकर राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 291 पर पहुंच गयी है।

रांची/भुवनेश्वर/ईटानगरः झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 13 लोगों की मौत हो गई जिसे मिलाकर राज्य में मृतक संख्या 291 पर पहुंच गयी। वहीं संक्रमण के 941 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 27,241 हो गयी।

ओडिशा में कोविड-19 के 2,698 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़ कर 72,718 हो गए। वहीं, 10 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 380 हो गई। अरुणाचल प्रदेश में 36 सुरक्षाकर्मियों समेत कोरोना वायरस से संक्रमित 116 नए मरीज सामने आए जिससे शुक्रवार को राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 3,066 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

झारखंड स्वास्थ्य विभाग की बृहस्पतिवार देर रात जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटो में 13 और संक्रमितों की मौत हो गयी जिन्हें मिलाकर राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 291 पर पहुंच गयी है। इसके अलावा राज्य में संक्रमण के 941 नये मामले आए जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 27,241 हो गयी है।

राज्य के 27,241 लोगों में से 17,445 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 9505 लोगों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है। जबकि 291 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में प्रयोगशालाओं में कुल 13863 नमूनों की जांच हुई जिनमें 941 लोग संक्रमित पाये गये।

खुर्दा में दो और अंगुल, कोरापुट, नयागढ़ और सुवर्णपुर में एक-एक मरीज की मौत हुई

ओडिशा स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि गंजाम जिले में चार मरीजों की मौत हो गई जबकि खुर्दा में दो और अंगुल, कोरापुट, नयागढ़ और सुवर्णपुर में एक-एक मरीज की मौत हुई। राज्य में अब तक हुई कुल 390 मरीजों की मौत में से 170 मरीज गंजाम जिले के थे और 54 मरीज खुर्दा के थे।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा, “बहुत दुख के साथ यह सूचित करना पड़ रहा है कि अस्पताल में कोविड-19 का इलाज कराने के दौरान 10 मरीजों ने दम तोड़ दिया।” यह नए मामले राज्य के सभी 30 जिलों से सामने आए हैं। अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से 1,675 मामले पृथक-केन्द्रों में सामने आए।

वहीं अन्य लोग संक्रमितों के संपर्क में आने से बीमारी की चपेट में आए। अधिकारी ने बताया कि राज्य में 23,698 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है। जबकि 48,577 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में अभी तक 11,72,426 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, जिनमें से 56,479 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को ही की गई।

अरुणाचल प्रदेश में 36 सुरक्षाकर्मियों समेत कोरोना वायरस से संक्रमित 116 नए मरीज सामने आए

अरुणाचल प्रदेश में 36 सुरक्षाकर्मियों समेत कोरोना वायरस से संक्रमित 116 नए मरीज सामने आए जिससे शुक्रवार को राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 3,066 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। कुल 116 नए मामलों में से सात मरीज राजधानी परिसर क्षेत्र, 32 चांगलांग जिले, 20 पश्चिमी कामेंग, 19 पूर्वी सियांग और 10 पूर्वी कामेंग से हैं।

आठ मरीज पश्चिमी सियांग, छह लोहित, चार निचले सियांग, तीन पापुमपारे, दो-दो मरीज अंजॉ और तवांग और एक-एक मरीज कामले, ऊपरी सुबनसिरी और शी-योमी जिले से हैं। राज्य निगरानी अधिकारी डॉक्टर एल जाम्पा ने बताया कि नए मरीजों में 35 अर्द्धसैनिक बल के जवान हैं। उनमें से तीन चांगलांग और एक शी-योमी से है। उन्होंने बताया कि पश्चिमी कामेंग जिले का एक पुलिसकर्मी भी कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है। इसके अलावा नाहरलगुन के पास तोमो रीबा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विज्ञान संस्थान(टीआरआईएचएमएस) का एक स्वास्थ्यकर्मी भी कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है।

उन्होंने बताया कि 13 मामलों को छोड़कर बाकी किसी मरीज में संक्रमण के लक्षण नहीं हैं और उन सभी को कोविड देखभाल केंद्र में भर्ती कराया गया है। अब तक राज्य में 2,093 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। एक अगस्त से अब तक राज्य में संक्रमण के 1,595 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से 633 सुरक्षाकर्मी हैं। राज्य में 968 मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है।

Web Title: Coronavirus Pandemic case condition Jharkhand, Odisha and Arunachal Pradesh total number infected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे