विदेश मंत्रालय ने माना, जापान के तट के पास जहाज पर सवार भारतीय कोरोना वायरस से संक्रमित, हर मदद जारी

By भाषा | Published: February 13, 2020 02:04 PM2020-02-13T14:04:04+5:302020-02-13T14:04:04+5:30

चीन में बुधवार तक घातक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,115 हो गई और इसके अभी तक 44,763 मामले सामने आए थे। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूचओ) के अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की एक टीम आपात स्वास्थ्य स्थितियों से निपटने के लिए प्रभारी ब्रूस एलवर्ड के नेतृत्व में सोमवार रात यहां पहुंची थी।।

Coronavirus outbreak: Embassy providing all assistance to Indians on board Japan ship, says Jaishankar | विदेश मंत्रालय ने माना, जापान के तट के पास जहाज पर सवार भारतीय कोरोना वायरस से संक्रमित, हर मदद जारी

विदेश मंत्रालय ने माना, जापान के तट के पास जहाज पर सवार भारतीय कोरोना वायरस से संक्रमित, हर मदद जारी

Highlightsजापान के तट पर खड़े क्रूज जहाज डायमंड प्रिंसेस पर मौजूद चालक दल के भारतीय सदस्यों में से दो के नमूने जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।जापानी अधिकारियों ने पुष्टि की है कि जहाज में सवार 174 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। 

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बृहस्पतिवार को कहा कि तोक्यो स्थित भारतीय दूतावास, जापान के तट के पास जहाज ‘डायमंड प्रिंसेस’ पर सवार यात्रियों एवं चालक दल को सभी तरह की सहायता दे रहा है जिन्हें कोरोना वायरस के मद्देनजर जापान तट पर पृथक कर रखा गया है।

क्रूज जहाज ‘डायमंड प्रिंसेस’ पर सवार चालक दल के दो लोगों की कोरोना वायरस के लिए जांच में नतीजे पॉजिटिव मिले हैं । जयशंकर ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ चालक दल के दो सदस्य कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाये गए हैं । हम आगे जानकारी देते रहेंगे । ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ तोक्यो में भारतीय दूतावास जापान के योकोहामा तट पर डायमंड प्रिंसेस पर सवाल चालक दल और यात्रियों के सतत सम्पर्क में है और सभी तरह की सहायता पहुंचायी जा रही है । यात्रियों एवं चालक दल को अभी जापान प्रशासन ने पृथक कर रखा है।’’

गौरतलब है कि जापान के तट पर खड़े क्रूज जहाज डायमंड प्रिंसेस पर मौजूद चालक दल के भारतीय सदस्यों में से दो के नमूने जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। जापान स्थित भारतीय दूतावास ने बुधवार को इस आशय की जानकारी दी। जापानी अधिकारियों ने पुष्टि की है कि जहाज में सवार 174 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। 

Web Title: Coronavirus outbreak: Embassy providing all assistance to Indians on board Japan ship, says Jaishankar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे