नई दिल्ली:कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए भारतीय रेलवे ने 31 मार्च तक सभी पैसेंजर ट्रेन को बंद करने का फैसला लिया है। इसके अलावा, कोलकता मेट्रोव सुबरबन ट्रेन सर्विस कुछ-कुछ देर अंतराल पर चलेगी, लेकिन सर्विस फ्रिक्वेंसी को काफी कम किया गया है।
वहीं, कोरोना वायरस को लेकर मचे हाहाकार के बीच राजस्थान के बाद पंजाब सरकार ने 31 मार्च तक के लिए आवश्यक सेवाओं को छोड़कर राज्य में पूर्ण लॉकडाउन का निर्देश दिया। इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाए गए जनता कर्फ्यू का खासा असर देखा जा रहा है। चारों ओर सन्नाटा पसरा हुआ है। दूर-दूर तक लोग दिखाई नहीं दे रहे हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, कोरोनोवायरस के मद्देनजर पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य में पूर्ण लॉकडाउन का आदेश दिया है। यह जानकारी पंजाब सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है। पंजाब में अब तक कोरोनो वायरस के 14 मामले सामने आए हैं। पंजाब में शनिवार को 11 और व्यक्ति कोरोनो वायरस से संक्रमित पाए गए थे, जिससे राज्य में संक्रमण के पुष्ट मामलों की कुल संख्या 14 हो गई।
बीते दिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने31 मार्च तक के लिए राज्य में पूर्ण लॉकडाउन का निर्देश दिया था। उन्होंने एक बयान में कहा था कि राज्य में कोरोना वायरस पर अंकुश पाने के लिए और लोगों को सुरक्षित रखने के लिए 22 मार्च से 31 मार्च तक जरूरी सेवाओं और मेडिकल सेवाओं को छोड़कर ‘पूर्ण लॉकडाउन’ होगा।
गहलोत ने शीर्ष अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया था। उन्होंने कहा था कि सभी सरकारी कार्यालय, मॉल फैक्टरियां, सार्वजनिक परिवहन आदि इस दौरान बंद रहेंगे। राज्य में अब तक 25 को कोविड -19 से संक्रमित पाये गये हैं और 40 अन्य की रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।