Coronavirus: हिमाचल प्रदेश में पिछले आठ दिन में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया

By भाषा | Published: May 2, 2020 05:44 AM2020-05-02T05:44:54+5:302020-05-02T05:44:54+5:30

हिमाचल प्रदेश में पिछले आठ दिन में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

Coronavirus: No new cases of Covid-19 reported in Himachal Pradesh in last eight days | Coronavirus: हिमाचल प्रदेश में पिछले आठ दिन में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsहिमाचल प्रदेश में पिछले आठ दिन में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

हिमाचल प्रदेश में पिछले आठ दिन में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आरडी धीमान ने कहा कि अब तक कोरोना वायरस के 41 मामले सामने आए हैं और राज्य में अब केवल पांच संक्रमित मरीज हैं, जबकि दो मरीजों की मौत हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को जांच के लिए भेजे गए सभी 340 नमूनों में से किसी में भी कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई।

धीमान ने कहा कि राज्य के कुल 12 में से नौ जिले पूरी तरह वायरस मुक्त हैं।

Web Title: Coronavirus: No new cases of Covid-19 reported in Himachal Pradesh in last eight days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे