लाइव न्यूज़ :

Coronavirus: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में नौ और लोग मिले कोरोना संक्रमित

By भाषा | Updated: May 22, 2020 05:49 IST

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया, ‘‘17 मई को भेजे गए 41 नमूने में से छह में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके बाद 18 मई को भेजे गए नमूने में तीन की रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई।’’

Open in App
ठळक मुद्देउत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में बृहस्पतिवार को नौ लोगों में कोविड-19 के संक्रमिण की पुष्टि हुई।ये सभी लोग मुंबई, जयपुर और गुजरात से आए प्रवासी श्रमिक हैं।

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में बृहस्पतिवार को नौ लोगों में कोविड-19 के संक्रमिण की पुष्टि हुई। ये सभी लोग मुंबई, जयपुर और गुजरात से आए प्रवासी श्रमिक हैं। अब जिले में कुल संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 130 हो गई है।जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया, ‘‘17 मई को भेजे गए 41 नमूने में से छह में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके बाद 18 मई को भेजे गए नमूने में तीन की रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई।’’

अब जिले में संक्रमण के कुल 130 मामले हैं। सिंह ने बताया कि मंगलवार को प्राप्त सूचना के अनुसार 15 और 16 मई को भेजे गए 245 नमूनों की जांच रिपोर्ट में 95 लोग कोरोना संक्रमित मिले थे। 

यूपी में कोविड-19 संक्रमण से 11 और रोगियों की मौत, अब तक 138 ने गंवायी जान

उत्तर प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 संक्रमण से 11 और रोगियों की मौत हो गयी और अब इस संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 138 हो गयी है। वहीं कोविड-19 के 341 नये मामले सामने आये हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर शाम जारी बुलेटिन में बताया गया कि प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 5515 मामले हैं, जिनमें से 2173 ऐसे मरीजों के मामले हैं जिनका इलाज चल रहा है और 3204 मरीज उपचारित होकर अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं।

राज्य में इस संक्रमण की वजह से अब तक जान गंवाने वालों की संख्या 138 हो गयी है। सरकारी बुलेटिन के अनुसार मौत के 11 नये मामलों में दो गोरखपुर में, एक एक आगरा, कानपुर, लखनऊ, फिरोजाबाद, अलीगढ., एटा, प्रतापगढ. अयोध्या और चित्रकूट के है। बुधवार को कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 127 थी जो आज बृहस्पतिवार को बढ़कर 138 हो गयी।

इससे पहले प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ''जब से भारी संख्या में अन्य राज्यों से प्रवासी श्रमिक एवं कामगार लौट रहे हैं, तब से संक्रमण के मामले भी अधिक सामने आ रहे हैं । अब तक 1230 प्रवासी श्रमिक संक्रमित निकले है।'' उन्होंने बताया कि जब से प्रवासी श्रमिकों एवं कामगारों के नमूने लेने शुरू किये हैं, पाजिटिव मामलों की संख्या बढ रही है।

आशा कार्यकर्ताओं ने प्रवासी श्रमिकों और कामगारों के घर घर जाकर पांच लाख 42 हजार 543 प्रवासी श्रमिकों से संपर्क किया और 46, 142 के नमूने एकत्र किये । इनमें से 1230 प्रवासी श्रमिक संक्रमित निकले । प्रसाद ने बताया कि 2194 संक्रमित लोग विभिन्न अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं जबकि 13, 178 लोगों को पृथकवास केन्द्रों पर रखा गया है ।

बुधवार को 772 पूल पांच—पांच सैम्पल के और 65 पूल दस—दस सैम्पल के लगाये गये । कुल 178 पूल पाजिटिव निकले । बुधवार को कुल 6740 नमूनों की जांच की गयी । उन्होंने बताया कि अब कोविड-19 अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़कर लगभग 78, 500 हो गयी है ।

प्रमुख सचिव ने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप का लगातार उपयोग किया जा रहा है और स्वास्थ्य विभाग के नियंत्रण कक्ष से अब तक 26, 512 लोगों को फोन किया जा चुका है। उनमें से 74 लोग संक्रमित निकले, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। कुल 42 लोग उपचारित होकर घर चले गये हैं और 401 लोग पृथकवास केन्द्रों पर हैं। प्रसाद ने बताया कि अब तक हॉटस्पाट और गैर—हॉटस्पॉट क्षेत्रों में 68 लाख 72 हजार 936 घरों में तीन करोड़ 43 लाख 80 हजार से अधिक लोगों का सर्वेक्षण किया गया है और उन्हें लक्षणों के आधार पर सलाह दी गयी है।

टॅग्स :कोरोना वायरससीओवीआईडी-19 इंडियाउत्तर प्रदेश में कोरोनाकोरोना वायरस इंडियाइंडियालोकमत हिंदी समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत