Coronavirus: नेटफ्लिक्स, फेसबुक दूरसंचार नेटवर्क पर बोझ कम करने के लिए घटाएंगे बिटरेट

By भाषा | Published: March 25, 2020 05:59 AM2020-03-25T05:59:31+5:302020-03-25T05:59:31+5:30

किसी वीडियो की बिटरेट उसकी गुणवत्ता तय करती है। साथ ही इससे पता चलता है कि कितना डेटा स्थानांतरित किया जा रहा है। किसी वीडियो का बिटरेट ज्यादा होना, मतलब वीडियो की गुणवत्ता अच्छा होना होता है।

Coronavirus: Netflix, Facebook will reduce bitrate to reduce burden on telecom network | Coronavirus: नेटफ्लिक्स, फेसबुक दूरसंचार नेटवर्क पर बोझ कम करने के लिए घटाएंगे बिटरेट

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (Image Source: Pixabay)

Highlightsवीडियो स्ट्रीमिंग कंपनी नेटफ्लिक्स और सोशल मीडिया साइट फेसबुक ने मंगलवार को कहा कि वह अपने मंच से वीडियो प्रवाह का दबाव कम करेंगे ताकि कोरोना वायरस संकट के समय नेटवर्क पर डाटा प्रवाह में ज्यादा जरूरी कामों के लिए जगह बनी रहे।अमेजन प्राइम वीडियो ने भी दूरसंचार नेटवर्क के बुनियादी ढांचे पर दबाव कम करने के लिए सोमवार को अपनी वीडियो स्ट्रीमिंग की बिटरेट कम करने की घोषणा की थी।

वीडियो स्ट्रीमिंग कंपनी नेटफ्लिक्स और सोशल मीडिया साइट फेसबुक ने मंगलवार को कहा कि वह अपने मंच से वीडियो प्रवाह का दबाव कम करेंगे ताकि कोरोना वायरस संकट के समय नेटवर्क पर डाटा प्रवाह में ज्यादा जरूरी कामों के लिए जगह बनी रहे।

गौरतलब है कि लॉकडाउन अवधि में लोगों के घरों पर रहने से नेटवर्क पर उपयोक्ताओं का बोझ बढ़ा है। अमेजन प्राइम वीडियो ने भी दूरसंचार नेटवर्क के बुनियादी ढांचे पर दबाव कम करने के लिए सोमवार को अपनी वीडियो स्ट्रीमिंग की बिटरेट कम करने की घोषणा की थी। किसी वीडियो की बिटरेट उसकी गुणवत्ता तय करती है। साथ ही इससे पता चलता है कि कितना डेटा स्थानांतरित किया जा रहा है। किसी वीडियो का बिटरेट ज्यादा होना, मतलब वीडियो की गुणवत्ता अच्छा होना होता है।

नेटफ्लिक्स के उपाध्यक्ष (कंटेंट डिलीवरी) केन फ्लोरेंस ने एक ईमेल बयान में कहा, ‘‘संकट को देखते हुए हमने अपनी सेवा की गुणवत्ता बनाए रखते हुए दूरसंचार नेटवर्क पर नेटफ्लिक्स के ट्रैफिक को 25 प्रतिशत कम करने का एक तरीका विकसित किया है। इसलिए उपभोक्ताओं को उनके प्लान के साथ आने वाली गुणवत्ता मिलती रहेगी।’’

उन्होंने कहा कि इससे भीड़भाड़ वाले नेटवर्क को काफी राहत मिलेगी और भारत में अगले 30 दिनों तक इस उपाय को लागू किया जाएगा।

फेसबुक के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘दूरसंचार नेटवर्क पर किसी भी तरह के संभावित जाम से बचने के लिए हम भारत में फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पर वीडियो की बिटरेट अस्थायी तौर पर कम करेंगे।’’

नेटफ्लिक्स और फेसबुक यूरोप में इस तरह के कदम उठा चुकी हैं। दूरसंचार सेवाप्रदाताओं के संगठन सेल्युलर ऑपरेटर्स ऑफ इंडिया (सीओएआई) ने हाल में सरकार को पत्र लिखकर इन कंपनियों से नेटवर्क पर बोझ को कम करने के निर्देश देने का अनुरोध किया था। इस बीच हॉटस्टार के प्रवक्ता ने कहा कि उसके मंच पर वीडियो की बिटरेट नेटवर्क की स्थिति के हिसाब से चलने वाली है। हालांकि वह अपने एचडी (हाई डिफिनेशन) स्ट्रीम पर वीडियो की बिटरेट कम करने के लिए तैयार है।

Web Title: Coronavirus: Netflix, Facebook will reduce bitrate to reduce burden on telecom network

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे