कोरोना संकटः बड़े पदों पर नियुक्ति या पुनर्नियुक्ति को लेकर असमंजस में मोदी सरकार, जल्द ही रिटायर होने वाले हैं स्वास्थ्य सचिव सहित कई सचिव
By हरीश गुप्ता | Updated: April 20, 2020 07:05 IST2020-04-20T07:05:13+5:302020-04-20T07:05:32+5:30
प्रधानमंत्री के सचिव का पद भी 8 महीने से खाली है. संस्कृति, स्कूल शिक्षा व साहित्य, पेंशन व पेंशनर्स वेल्फेयर विभाग के सचिव पद और नेशनल केमिकल वेपन कन्वेंशन का चेयरपर्सन पदों पर भी नई नियुक्ति का इंतजार है.

File Photo
नई दिल्ली: कोरोना वायरस से जंग में व्यस्त नमो प्रशासन के सामने असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण सचिव प्रीति सूदन सहित सचिव स्तर के 8 अधिकारी 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं. संयोगवश इनमें से अधिकांश कोविड-19 से जंग में अहम भूमिका निभा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रिक्त होने जा रहे इन 8 पदों के अलावा वरिष्ठ सचिव स्तर के खाली पदों पर भी नियुक्ति करना है.
सरकार असमंजस में है कि क्या सेवानिवृत्ति के बाद इनकी इन पदों पर पुनर्नियुक्ति की जाए? प्रीति सूदन के अलावा, गोपाल कृष्णा (जहाजरानी), संजीवनी कुट्टी (पूर्व सैनिक कल्याण), डॉ. अरुण कुमार पांडा (एमएसएमई), अतानु चक्रवर्ती (आर्थिक मामले), डॉ. एम.एम. कुट्टी (पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस) और रवींद्र पवार (महिला व बाल कल्याण) सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं.
सचिव स्तर के समकक्ष तीन पद भी इसी माह खाली हो जाएंगे. यह हैं-बृजराज शर्मा (चेयरमैन, स्टाफ सिलेक्शन कमेटी-एसएससी), एन. शिवसैलम (स्पेशल सेक्रेटरी, लॉजिस्टिक्स), वाणिज्य मंत्रालय और प्रीतम सिंह (राष्ट्रीय आयोग अनुसूचित जाति). प्रीति सूदन बनी रहेंगी!
पिछले तीन माह से प्रीति सूदन सहित इनमें से अधिकांश सचिव कोविड-19 की जंग में शामिल हैं. वह उस वक्त से विभाग में काम संभाले हुए हैं, जब जे.पी. नड्डा स्वास्थ्य मंत्री थे. जून 2019 से वह नये स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के साथ काम कर रही हैं.
पीएमओ के अलावा कार्मिक व प्रशासन विभाग के अनेक अधिकारियों की राय में जब तक कोरोना वायरस महामारी से जंग जारी है, उन्हें पद पर कायम रखा जाना चाहिए. दो प्रमुख पद खाली संजय कोठारी की केंद्रीय सतर्कता आयोग में नियुक्ति से राष्ट्रपति के सचिव का पद खाली हो गया है.
इसके अलावा प्रधानमंत्री के सचिव का पद भी 8 महीने से खाली है. संस्कृति, स्कूल शिक्षा व साहित्य, पेंशन व पेंशनर्स वेल्फेयर विभाग के सचिव पद और नेशनल केमिकल वेपन कन्वेंशन का चेयरपर्सन पदों पर भी नई नियुक्ति का इंतजार है.