लाइव न्यूज़ :

Coronavirus: एमपी में संक्रमण से बचने के लिए बनाया गया कोरोना टेस्टिंग बूथ और चरक चिकित्सक कक्ष

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: April 9, 2020 07:22 IST

नगर निगम भोपाल द्वारा फुल बाडी सेनेटाइजेशन के बाद अब डाक्टरों की सुरक्षा के लिए कोरोना जांच के लिए एक सुरक्षित टेस्टिंग बूथ का निर्माण किया गया है, जिसमें डाक्टर सुरक्षित रहकर संक्रमण की जांच कर सकेंगे, जबकि रेल्वे कोच वर्कशाप निशातपुरा द्वारा कोरोना संक्रमण की जांच के लिए पूर्ण सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित बूथ चरक का निर्माण किया गया है, जिसमें जांच से लेकर उपचार तक की व्यवस्था है.

Open in App
ठळक मुद्देनगर निगम भोपाल और रेलवे कोच फैक्ट्री ने कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने में जुटे चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों के लिए टेस्टिंग बूथ और चिकित्सक कक्ष बनाया है.टेस्टिंग बूथ और चिकित्सक कक्ष में जांच के दौरान स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को संक्रमण से बचाने का पूरा इंतजाम किया गया है.

नगर निगम भोपाल और रेलवे कोच फैक्ट्री ने कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने में जुटे चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों के लिए टेस्टिंग बूथ और चिकित्सक कक्ष बनाया है. टेस्टिंग बूथ और चिकित्सक कक्ष में जांच के दौरान स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को संक्रमण से बचाने का पूरा इंतजाम किया गया है.

कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए नगर निगम, भोपाल, जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग के हजारों कर्मचारी 24 घंटे नागरिकों की सेवा में लगे हुए हैं. नागरिकों की सेवा में निरंतर लगे सेवा भाव से कार्यरत कर्मचारियों, अधिकारियों एवं चिकित्सकों की भी सुरक्षा का शासन, प्रशासन, नगर निगम हर वक्त ध्यान रख रहा है.

नगर निगम भोपाल द्वारा फुल बाडी सेनेटाइजेशन के बाद अब डाक्टरों की सुरक्षा के लिए कोरोना जांच के लिए एक सुरक्षित टेस्टिंग बूथ का निर्माण किया गया है, जिसमें डाक्टर सुरक्षित रहकर संक्रमण की जांच कर सकेंगे, जबकि रेल्वे कोच वर्कशाप निशातपुरा द्वारा कोरोना संक्रमण की जांच के लिए पूर्ण सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित बूथ चरक का निर्माण किया गया है, जिसमें जांच से लेकर उपचार तक की व्यवस्था है.

कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु कार्यरत चिकित्सकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सुरक्षा के दृष्टिगत नगर निगम भोपाल द्वारा बनवाए गए फुल बाडी सेनेटाइजर की सफलता के बाद निगम आयुक्त विजय दत्ता के निर्देश पर उपायुक्त विनोद कुमार शुक्ल के निर्देशन में निगम के केन्द्रीय कर्मशाला में भी एक सुरक्षित कोरोना टेस्टिंग बूथ का निर्माण कराया गया है, जिसकी टेस्टिंग विनोद कुमार शुक्ल एवं अन्य अधिकारियों ने की.

निगम आयुक्त विजय दत्ता के निर्देश पर इस टेस्टिंग बूथ के अंदर रहकर चिकित्सक किसी भी मरीज के संक्रमण को जांच कर सकेंगे. निशातपुरा स्थित रेल कोच फैक्ट्री के इंजीनियर्स एवं टेक्निशियंस द्वारा विकसित संक्रमण रहित परीक्षण बूथ चरक का निरीक्षण निगम के उपायुक्त हर्षित तिवारी एवं अन्य अधिकारियों द्वारा किया गया.

उक्त परीक्षण बूथ रेल कोच वर्कशाप निशातपुरा के मुख्य कारखाना प्रबंधक मनीष अग्रवाल के निर्देशन में वरिष्ठ इंजीनियर सुनील टेलर और कुमार आशीष की परिकल्पना एवं डिजाइन अनुसार रेल्वे के तकनीकि कर्मचारियों द्वारा तैयार किया गया है. इस बूथ का निर्माण इस प्रकार किया गया है कि इसमें चिकित्सक संक्रमित मरीजों के आवश्यक स्वाब टेस्ट व अन्य जांच पूर्ण सुरक्षा के साथ बिना मरीज को संपर्क किए कर सकेंगे.

चरक में चिकित्सा संस्थानों की आवश्यकता को देखते हुए स्टेज्चर स्टूल, बेड, बेंचेस आदि का निर्माण पुराने रेल यात्री कोच के सामानों का उपयोग कर बनाए जा रहे है. रेल्वे के कर्मचारियों द्वारा आइसोलेशन कोच भी तैयार किए जा रहे है.

टॅग्स :कोरोना वायरसमध्य प्रदेशमध्य प्रदेश में कोरोनाभोपाललोकमत हिंदी समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतभयावह हादसे के चार दशक, नहीं सीखे सबक

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतविश्वरंग 2025: प्रतिभागियों और दर्शकों को भारतीय शास्त्रीय संगीत की गहराइयों से जोड़ा

भारतकानून की पकड़ से बच नहीं सकेगा कोई भी अपराधी, सीएम मोहन यादव बोले-कानून सबके लिए

भारतपंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर भोपाल के कटारा-बर्रई में बनेगा बड़ा स्पोर्ट्स स्टेडियम : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारत अधिक खबरें

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे