लाइव न्यूज़ :

नितिन गडकरी ने स्वीकारा, लिक्विडिटी से संबंधित हैं समस्याएं, इसके बिना अर्थव्यवस्था के पहिए को तेज नहीं कर सकते  

By रामदीप मिश्रा | Updated: June 16, 2020 13:15 IST

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मार्च के अंत तक गांव उद्योग का टर्नओवर 88,000 करोड़ रुपये है। दो साल के अंदर इसे हम 5 लाख करोड़ रुपये करने का लक्ष्य रखा है।

Open in App
ठळक मुद्देनितिन गडकरी ने स्वीकार किया है कि लिक्विडिटी से संबंधित समस्याएं हैं।उन्होंने कहा है कि बैंकों से संबंधित समस्याएं हैं।

नई दिल्लीः कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन की वजह से देश की अर्थव्यवस्था पटरी से उतर गई है। रोजगार का संकट गहराता चला जा रहा है। इस बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने स्वीकार किया है कि लिक्विडिटी से संबंधित समस्याएं हैं, जिसके बिना अर्थव्यवस्था को दोबारा पटरी पर नहीं लाया जा सकता है।

समाचार एजेंसी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार (16 जून) को कहा, 'मैं स्वीकार करता हूं कि बैंकों से संबंधित, मांग और सप्लाई, लिक्विडिटी से संबंधित समस्याएं हैं। अभी आर्थिक स्थिति में सबसे महत्वपूर्ण समस्या लिक्विडिटी है। हमें बाज़ार में लिक्विडिटी बढ़ाने की जरूरत है। इसके बिना हम अपनी अर्थव्यवस्था के पहिए को तेज नहीं कर सकते।'

वहीं, उन्होंने कहा कि मार्च के अंत तक गांव उद्योग का टर्नओवर 88,000 करोड़ रुपये है। दो साल के अंदर इसे हम 5 लाख करोड़ रुपये करने का लक्ष्य रखा है। हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता कृषि, ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में रोजगार की संभावनाएं बनाना है।

क्लस्टर के जरिए रोजगार के अवसरों की खोज

इससे पहले उन्होंने कहा था कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिये देशभर में घोषित लॉकडाउन के दौरान प्रवासी कामगारों की रोजगार की समस्या दूर करने के लिए सरकार देशभर में क्लस्टर के जरिए रोजगार के अवसरों का सृजन करने पर काम कर रही है। इसके साथ ही महानगरों की भीड़ कम करने के लिये स्मार्ट शहर और गांवों के विकास पर भी बल दिया जा रहा है। 

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि देशभर से लोग रोजगार के लिए मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरू, जैसे महानगरों का रुख करते हैं जिससे इन शहरों का ढांचा बिगड़ गया है। महानगरों में भीड़ घटाने और लोगों को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार मुहैया करने के लिए सरकार स्मार्ट शहर और गांवों के विकास पर काम कर रही है। 

कोरोना के कारण बेहद गंभीर समस्या

नितिन गडकरी ने कहा था कि हमें वन उत्पादों का उपयोग औद्योगिक क्षेत्रों में करने, ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्य प्रसंस्करण इकाइयां लगाने की जरूरत है। कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण हम बेहद गंभीर समस्या का सामना कर रहे हैं.. .हमें जल्द ही इसका वैक्सीन मिलने की उम्मीद है, लेकिन आगे आर्थिक युद्ध मौजूद है यह आसान रास्ता नहीं है क्योंकि पूरी दुनिया इससे जूझ रही है।

टॅग्स :नितिन गडकरीभारतीय अर्थव्यवस्था
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबार'ट्रंप टैरिफ' के बावजूद FY26 की दूसरी तिमाही में भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट बढ़कर 8.2% हुई

कारोबारमातृत्व के चलते महिलाओं के सामने कई संकट, आय, पदोन्नति और करियर में तरक्की से हाथ धोना, खामोशी के साथ जमा पूंजी भी खर्च?

कारोबारअर्थव्यवस्था की ताकत सेवा क्षेत्र, 55 फीसदी योगदान और 30 फीसदी को रोजगार

कारोबारघरेलू खपत के दम पर मजबूत बनी हुई है अर्थव्यवस्था

कारोबारवित्त वर्ष 2025-26ः 7 प्रतिशत की दर से बढ़ सकती भारतीय अर्थव्यवस्था, रिपोर्ट देख और घबराएंगे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप?

भारत अधिक खबरें

भारतपहले LOC पर आग लगाओ, बारूदी सुरंगें नष्ट करो, फिर आतंकियों को धकेलने का रास्ता बनाओ: घुसपैठ के लिए पाक सेना के नए हथकंडे

भारतमुकदमों की अंबार से दबी बिहार की अदालतें, 36 लाख से अधिक लंबित मुकदमों के कारण समय पर नहीं मिल पा रहा है लोगों को न्याय

भारतजन संस्कृतिक मंचः 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती, 15 सदस्यीय आयोजन समिति का गठन 

भारतNCERT की कक्षा 7वीं की अपडेटेड टेक्स्टबुक में गजनी की क्रूरता शामिल

भारत500 करोड़ रुपये का सूटकेस दो और सीएम बनो?, पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर के बयान पर शिवकुमार ने कहा- ‘पागलों के किसी अस्पताल’ में भर्ती हो?