लाइव न्यूज़ :

Coronavirus: एन-95 मास्क की किल्लत से निपटने का उपाय, सरकार ने दिए 4 दिन में सुखाकर फिर से इस्तेमाल के निर्देश

By नितिन अग्रवाल | Updated: April 18, 2020 06:52 IST

Coronavirus: दरअसल, पूरी दुनिया में जिस तरह कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ा है उससे एन-95 मास्क की किल्लत हो गई है. ऐसे में सरकार ने इसके इस्तेमाल को लेकर कुछ निर्देश दिए हैं.

Open in App
ठळक मुद्देपूरी दुनिया में एन95 मास्क की कमी, इससे निपटने के लिए दोबोरा इस्तेमाल पर जोरटलांटा स्थित सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल द्वारा तय मानकों के आधार पर दिए गए ये निर्देश

कोरोना वायरस संक्रमण के बीच काम करने वाले डॉक्टरों और फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स को खतरे से बचाने वाले एन-95 मास्क की किल्लत दूर करने के लिए सरकार ने नया रास्ता अपनाया है. सरकार ने निर्देश दिया है कि चिकित्सक, नर्स और दूसरे फ्रंटलाइन स्वास्थ्यकर्मी इस्तेमाल के बाद मास्क को चार दिन सुखाएंगे और दोबारा इस्तेमाल करेंगे.

मास्क के इस्तेमाल को लेकर निर्देश तैयार करने वाले एम्स के एक विशेषज्ञ ने लोकमत समाचार को बताया कि कोरोना के इलाज और जांच में शामिल फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स और डॉक्टरों को 5 मास्क का सेट दिया जाएगा. इनके साथ खाकी रंग के 4 छोटे और एक बड़ा लिफाफा भी होगा. पहले दिन इस्तेमाल किए गए मास्क को वापस उसके लिफाफे में रखने को कहा गया है.

इसके बाद अगले दिन दूसरे मास्क को भी इस्तेमाल के बाद दूसरे लिफाफे में रखा जाएगा. तीसरे और चौथे दिन भी नया मास्क इस्तेमाल करके उसे नए लिफाफे में रखा जाएगा. कहा गया है कि पांचवें दिन, पहले दिन इस्तेमाल किए गए मास्क को फिर से इस्तेमाल किया जाए. इसी तरह छठे दिन, दूसरे दिन इस्तेमाल किए गए मास्क का प्रयोग किया जाए. सातवें दिन तीसरे और आठवें दिन चौथा मास्क लगाया जाए.

यह क्रम 20 दिनों तक दोहराना है. पांचवा मास्क आपात स्थिति के लिए हमेशा साथ रखने के लिए दिया गया है. 20 दिन बाद इस्तेमाल किए गए सभी चार मास्क और उनके लिफाफों को बड़े लिफाफे में डालकर अस्पताल में रखे पीले रंग के कचरे के डिब्बे में डालने होंगे. जहां से ये निस्तारण के लिए भेजे जाएंगे. पूरी दुनिया में जिस तरह कोरोना संक्रमण का खतरा खड़ा हुआ है उससे एन-95 मास्क की किल्लत हो गई है.

भारत भी इससे अछूता नहीं है. इसे देखते हुए केवल कोरोना का इलाज कर रहे चिकित्सकों, फ्रंट लाइन हेल्थ वर्कर्स और पैरामेडिकल स्टाफ को ही एन-95 मास्क का इस्तेमाल करने को कहा गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय स्पष्ट कर चुका है कि सामान्य लोग घर में बना फेसकवर, रूमाल, गमछा या अन्य मास्क इस्तेमाल करें. मास्क की कमी को देखते हुए सरकार पहले ही इसके निर्यात को सीमित करने और आयात करने की नीति अपना चुकी है.

इस तरह हो जाता है दोबारा इस्तेमाल के लायक: पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर एम्स के विशेषज्ञ ने बताया कि यह निर्देश अमेरिका के अटलांटा स्थित सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (सीडीसी) द्वारा तय किए गए मानकों के आधार पर तैयार किए गए हैं. उन्होंने बताया कि दरअसल एक मास्क 4 दिन तक लिफाफे में रहने के बाद पूरी तरह सूख जाता है और दोबारा इस्तेमाल के लिए तैयार हो जाता है. उससे किसी तरह के संक्रमण का खतरा नहीं होता.

टॅग्स :कोरोना वायरससीओवीआईडी-19 इंडियाअमेरिका
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए दो तीखे लाल मिर्च..!

कारोबार‘आधी भारतीय’ मेरी ‘पार्टनर’ शिवोन जिलिस?, एलन मस्क ने कहा-बच्चे का नाम नोबेल पुरस्कार विजेता सुब्रमण्यन चंद्रशेखर के नाम पर शेखर रखा

विश्व1 December, 2025: नगालैंड भारत का 16वां राज्य बना, मार्टिन लूथर किंग जूनियर के नेतृत्व में अश्वेत आंदोलन?, एक दिसंबर की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाएं

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट