कोरोना वायरस: गोवा के बाद मणिपुर भी कोविड-19 के संक्रमण से हुआ मुक्त, दोनों मरीज हुए ठीक

By निखिल वर्मा | Published: April 20, 2020 10:42 AM2020-04-20T10:42:13+5:302020-04-20T11:11:33+5:30

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में 17265 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और मृतकों की संख्या 543 तक पहुंच गई है।

Coronavirus manipur Goa is now COVID 19 free state Both patients have fully recovered and have tested negative | कोरोना वायरस: गोवा के बाद मणिपुर भी कोविड-19 के संक्रमण से हुआ मुक्त, दोनों मरीज हुए ठीक

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsभारत में सक्रिय कोरोना वायरस के मामले 14175 हैं और 2546 व्यक्ति इससे स्वस्थ हो चुके हैं संक्रमण के कारण देश में हुई कुल 543 लोगों की मौत में महाराष्ट्र में सर्वाधिक 223 लोगों की मौत हुई है।

गोवा के बाद मणिपुर भी कोरोना फ्री स्टेट हो गया है। यह जानकारी मणिपुर के मुख्यमंत्री एन विरेन सिंह ने दी है। मुख्यमंत्री ने बताया, मणिपुर में कोरोना के दो मरीज मिले थे और उनका इलाज पूरी तरह सफल रहा है। अब राज्य में कोरोना वायरस का कोई केस नहीं है। इसके पहले गोवा में कोविड-19 के सभी सात मरीज उपचार के बाद ठीक हो गए हैं और सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। गोवा में भी अब कोरोना का कोई मरीज नहीं है।

 गोवा में संक्रमण के सात मामलों में से अंतिम मामला तीन अप्रैल को सामने आया था और उपचार के बाद सभी व्यक्तियों के नमूनों की जांच नकारात्मक आने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने ट्वीट किया, “हमें यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि गोवा में कोविड-19 से ग्रसित सभी मरीज ठीक हो गए हैं। अभी गोवा में एक भी व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं है।” 

उन्होंने कहा, “वर्तमान में जब राज्य में कोई भी व्यक्ति संक्रमित नहीं है तो हमें लॉकडाउन का महत्व समझना होगा, सामाजिक दूरी बनाए रखनी होगी, अधिक जांच करनी होगी और केंद्र और राज्य सरकारों के नियम का पालन करना होगा।” राणे ने डॉक्टरों समेत मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, मुख्य सचिव परिमल राय और स्वास्थ्य सचिव नीला मोहनन को धन्यवाद दिया।

महाराष्ट्र सबसे प्रभावित राज्य

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण देश में हुई कुल 543 लोगों की मौत में महाराष्ट्र में सर्वाधिक 223 लोगों की मौत हुई है। उसके बाद मध्य प्रदेश में 70, गुजरात में 63, दिल्ली में 45 और तेलंगाना में 18 लोगों की जान गई। उत्तर प्रदेश में 17 लोगों की मौत हो चुकी हैं जबकि पंजाब एवं कर्नाटक में 16-16 लोगों की इस संक्रमण के कारण मौत हुई है। 

संक्रमण से तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में 15-15 और राजस्थान में 14 लोगों की मौत हुई है। इस बीमारी ने जम्मू-कश्मीर में पांच लोगों की जान ले ली जबकि केरल और हरियाणा में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है। झारखंड और बिहार में दो-दो लोगों की जान गई है। मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत इस संक्रमण से हुई है। 

महाराष्ट्र में केसों की संख्या 4000 पार

 महाराष्ट्र में 4,203, उसके बाद दिल्ली में 2,003, गुजरात में 1,743, राजस्थान में 1,478, तमिलनाडु में 1,477 और मध्य प्रदेश में 1,407 मामले सामने आए हैं। उत्तर प्रदेश में 1,084, तेलंगाना में 844, आंध्र प्रदेश में 646 और केरल में 402 लोग संक्रमित हैं। इसके अलावा कर्नाटक में कोरोना वायरस के 390, जम्मू कश्मीर में 350, पश्चिम बंगाल में 339, हरियाणा में 233 और पंजाब में 219 मामले हैं। 

बिहार में संक्रमण के 93 और ओडिशा में 68 मामले सामने आए हैं। उत्तराखंड में 44 लोग वायरस से संक्रमित हैं, झारखंड में 42, हिमाचल प्रदेश में 39 और छत्तीसगढ़ में 36 लोग संक्रमित हैं। असम में अब तक 35 मामले सामने आए हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के चंडीगढ़ में 26 और लद्दाख में 18 मामले हैं। अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 16 मामले सामने आए हैं। इनके अलावा मेघालय में 11 मामले , जबकि पुडुचेरी में सात, त्रिपुरा में दो मामले तथा मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में एक-एक मामला सामने आया है। 

Web Title: Coronavirus manipur Goa is now COVID 19 free state Both patients have fully recovered and have tested negative

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे