क्या रेस्तरां और मिठाई की दुकानें खुलेंगी? जानें गृह मंत्रालय का जवाब

By निखिल वर्मा | Published: May 8, 2020 05:01 PM2020-05-08T17:01:56+5:302020-05-08T18:09:51+5:30

कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए भारत में 25 मार्च से देशव्यापी लॉकडाउन है जो 17 मई 2020 तक जारी रहेगी.

coronavirus lockdown Too early to comment Home Ministry on opening of restaurants and sweet shops | क्या रेस्तरां और मिठाई की दुकानें खुलेंगी? जानें गृह मंत्रालय का जवाब

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsस्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में कोरोना के नए केस बढ़ रहे हैं तो मरीजों के रिकवरी रेट में भी वृद्धि हो रही है। भारत में कोरोना वायरस के 56 हजार से ज्यादा मामले आए हैं और 1800 से ज्यादा लोगों ने दम तोड़ा है

गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि जून में रेस्तरां और मिठाई की दुकानें खोलने के संबंध में अभी टिप्पणी करना जल्दीबाजी होगी।हालांकि गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलीला श्रीवास्तव ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों के तहत ही लोगों को कुछ छूट देने पर विचार कर रही है।

वहीं महाराष्ट्र के औरंगाबाद रेल हादसे पर मंत्रालय ने कहा कि प्रवासी मजदूरों की मौत दुर्भाग्यपूर्ण है। लॉकडाउन के दौरान रेलवे ने देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे 2.5 लाख से ज्यादा लोगों को 222 विशेष ट्रेनों से उनके गंतव्य स्थानों तक पहुंचाया है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश के 42 जिलों में पिछले 28 दिन में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं आया है, वहीं पिछले 21 दिन में 29 जिलों में संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया है कि ट्रेन के 5,231 डिब्बों को कोविड-19 देखभाल केन्द्र में तब्दील किया गया है, इन्हें 215 स्टेशनों पर लगाया जाएगा और उनका उपयोग कोरोना वायरस से संक्रमित बहुत मामूली, हल्के लक्षणों वाले मरीजों के इलाज के लिये किया जाएगा। वहीं आईसीएमआर ‘कॉन्वेलसेंट प्लाजमा थेरेपी’ के सुरक्षित होने और इसके वांछित नतीजे देने का आकलन करने के लिये 21 अस्पतालों में चिकित्सीय परीक्षण करेगी।

देश में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 1,886 और संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 56,342 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 103 लोगों की मौत हुई है और संक्रमण के 3,390 नए मामले सामने आए हैं। मंत्रालय ने बताया कि देश में 37,916 मरीजों का उपचार हो रहा है जबकि 16,539 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘ अब तक करीब 29.35 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।’’ संक्रमण के कुल मामलों में 111 विदेशी नागरिक शामिल हैं।

English summary :
Home Ministry officials said it would be too early to comment on the opening of restaurants and sweet shops in the month of June. On the Aurangabad rail accident in Maharashtra, the ministry said that the death of migrant laborers is unfortunate.


Web Title: coronavirus lockdown Too early to comment Home Ministry on opening of restaurants and sweet shops

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे