Coronavirus Updates: राजस्थान में 10,000 के पार, 219 लोगों की मौत, जयपुर सबसे आगे, जानिए हर जिले की स्थिति

By धीरेंद्र जैन | Published: June 6, 2020 06:18 PM2020-06-06T18:18:18+5:302020-06-06T18:18:18+5:30

राजस्थान के बाहर से आया एक व्यक्ति भी संक्रमित मिला है।वहीं कोटा में हुए एक मौत के साथ राज्य में इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा 219 हो गया है।  

Coronavirus lockdown migrant workers Rajasthan jaipur crosses 10,000, 219 people dead, Jaipur leads, status of every district | Coronavirus Updates: राजस्थान में 10,000 के पार, 219 लोगों की मौत, जयपुर सबसे आगे, जानिए हर जिले की स्थिति

कोटा में हुए एक मौत के साथ राज्य में इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा 219 हो गया है।  (file photo)

Highlightsएक्टिव केस की संख्या देखते तो प्रदेश में कोरोना महामारी को लेकर हालात नियंत्रण में दिखाई देते हैं।राजस्थान में मिले कोरोना संक्रमण के मामलों में से सर्वाधिक 2163 (2 इटली के नागरिक) मामले अकेले राजधानी जयपुर के हैं।

जयपुरः राजस्थान में आज मिले को 44 नए कोरोना संक्रमितों के साथ राजस्थान में आंकड़ा बढ़कर 10128 हो गया है। आज मिले मामलों में सर्वाधिक 14 मामले पाली में मिले हैं।

वहीं, चूरू में 10, जयपुर में 9, कोटा में 3, बीकानेर, दौसा, धौलपुर, जोधपुर, चित्तौड़गढ़, बारां, भीलवाड़ा में 1-1 व्यक्ति कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। वहीं राजस्थान के बाहर से आया एक व्यक्ति भी संक्रमित मिला है। वहीं कोटा में हुए एक मौत के साथ राज्य में इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा 219 हो गया है।  

उल्लेखनीय है कि राज्य में शुक्रवार को 222 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे। राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या 10128 हजार के निकट पहुंच गई है लेकिन यदि एक्टिव केस की संख्या देखते तो प्रदेश में कोरोना महामारी को लेकर हालात नियंत्रण में दिखाई देते हैं।

गुरुवार को जहां 210 नये रोगी सामने आए थे, वहीं 282 रोगी स्वस्थ होने से एक्टिव केसों के संख्या में और कमी आई। वर्तमान में कुल 9930 में से 7162 मरीज रिकवर हो चुके हैं और अब केवल 2555 एक्टिव मामले ही राजस्थान में रहे हैं। राजस्थान में मिले कोरोना संक्रमण के मामलों में से सर्वाधिक 2163 (2 इटली के नागरिक) मामले अकेले राजधानी जयपुर के हैं।

वहीं जोधपुर में 1707 (इनमें 47 ईरान से आए), पाली में 587, उदयपुर में 577, भरतपुर में 546, कोटा में 506, नागौर में 490, डूंगरपुर में 373, अजमेर में 362, झालावाड़ में 326, सीकर में 260, सिरोही में 191, चित्तौड़गढ़ में 189, टोंक में 169, जालौर में 168, भीलवाड़ा में 164, राजसमंद में 160, झुंझुनूं में 157, चूरू में 152, बीकानेर में 110, बाड़मेर में 105, जैसलमेर में 88 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 85 और अलवर में 82 व्यक्ति कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं।

वहीं, धौलपुर में 66, दौसा में 63, बारां में 58, हनुमानगढ़ में 30, सवाई माधोपुर में 24, करौली में 20 प्रतापगढ़ में 14, श्रीगंगानगर में 7 एवं बूंदी में 4 व्यक्ति कोरोना पाॅजीटिव मिल चुके हैं। वहीं अन्य राज्यों से राजस्थान आए 28 लोग भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। राजस्थान में कोरोना से अब तक 219 लोगों की मौत हुई है।

इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 106 (जिसमें चार यूपी से) की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 20, कोटा में 18, अजमेर में 9, नागौर, पाली और भरतपुर में 7-7, सीकर में 5, बीकानेर और चित्तौड़गढ़ में 4-4, सवाई माधोपुर, सिरोही और करौली में 3-3, बारां, बांसवाड़ा, जालौर, अलवर और भीलवाड़ा में 2-2, झुंझुनू, दौसा, राजसमंद, उदयपुर, चूरू, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरे राज्य से आए 6 व्यक्ति की भी मौत हुई है। 

Web Title: Coronavirus lockdown migrant workers Rajasthan jaipur crosses 10,000, 219 people dead, Jaipur leads, status of every district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे